राजस्थान लोक सेवा आयोग का परीक्षा परिणाम

rpsc logoअजमेर। कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों में व्याख्याता के पदों हेतु राजस्थान शिक्षा सेवा नियम (महाविद्यालय शाखा) नियम, 1986 के अन्तर्गत राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2014 के विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। सामान्य ज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा दिनांक 24.04.2016 को एवं विषय-सिन्धी प्रश्न पत्र-प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा दिनांक 03.07.2016 को दो सत्रो में आयोजित की गई।
उक्त परीक्षा के फलस्वरुप निम्नलिखित रोल नम्बर्स वाले अभ्यर्थियों को पूर्णतः अस्थायी (च्नतमसल च्तवअपेपवदंस) रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया जाता है।
साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट www.rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर मय समस्त आवष्यक शैक्षणिक/प्रषैक्षणिक प्रमाण पत्रों के इस कार्यालय को दिनांक 02.09.2016 तक व्यक्तिषः/डाक द्वारा प्रस्तुत करें।
आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों/नियमों के अनुसार की जावेगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जायेगी तथा पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। जिसकी सूचना यथा समय भेज दी जायेगी।
रोल नम्बर

102160 103715 106710

error: Content is protected !!