पारिवारिक सदस्यता से संगठन मजबूत होगा- महन्त स्वरूपदास

सदस्यता अभियान का शुभारम्भ व सघन वृक्षारोपण
bssअजमेर 28 अगस्त- भारतीय सिन्धु सभा, अजयनगर ईकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर के महन्त स्वरूपदास उदासीन ने राज्यभर में सदस्यता अभियान व प्रचार सामग्री का विमोचन करते हुये कहा कि पारिवारिक सदस्यता से संगठन मजबूत होगा यह परिवार सिन्धु संस्कृति व सभ्यता को आने वाली पीढी को सौंपेंगें व सभा की ओर से सिन्धी बाल संस्कार शिविरों के आयोजन के साथ पूज्य सिन्धी पंचायतों का जुडाव में समाज में अच्छी शुरूआत हुई जिससे परिवार में सनातन संस्कार बढे हैं। इस अवसर पर अजयनगर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।
भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि यह सदस्यता अभियान पूरे राज्य में सभी ईकाईयों द्वारा 10 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। अजमेर की सभी ईकाईयों के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं उन्हें संगठन स्तर पर बैठकें कर तय किया जायेगा।
सभांग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी ने कहा कि प्रचार सामग्री में भारतीय सिन्धु सभा के वार्षिक कार्यक्रमों, सिन्धी भाषा स्वर्ण जयन्ती वर्ष 2017 के आयोजन व पुष्कर में आयोजित राज्य स्तरीय सिन्धी पंचायत/मुखी सम्मेलन का 21 सूत्र पुष्कर घोषणा पत्र की पूरी जानकारी दी गई है, जिससे समाज के प्रबुद्धजनों को जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी ,महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, जयकिशन हिरवाणी, भगवान पुरसवाणी, रमेश वलीरामाणी, भगवान कलवाणी, शंकर सबनाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

महेष टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.09413691477

error: Content is protected !!