मेला समिति ने बैठक में व्यवस्थाओं हेतु लिये निर्णय

beawar-samacharब्यावर, 29 अगस्त। श्री वीर तेजाजी महाराज का मेला 2016 के लिये मेला समिति की बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कन्ट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, दुकानों के आवंटन, पुरस्कार वितरण, निमन्त्राण पत्रा, लाईट डेकोरेशन, आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए, जिससे मेला कार्यक्रम को सभी की सहभागिता से सफल बनाया जा सके।
मेला संयोजक मोतीसिंह सांखला ने बताया कि श्री वीर तेजाजी महाराज का मेला 2016 के संबंध में गत शुक्रवार 26 अगस्त को आयोजित बैठक में व्यवस्थाओं के संबंध में विभिन्न निर्णय लिये गए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष श्री वीर तेजाजी महाराज का मेला ग्राम सैदरिया में 10 से 11 सितम्बर तक एवं तेजा चैक सुभाष उद्यान, रंगमंच, ओपन थियेटर एवं विजयनगर रोड़ प्राईवेट बस स्टेण्ड पर 11 से 13 सितम्बर तक आयोजित किया जाना है। इस मेले के लिए झूले व दुकानों के स्थान चिन्हित करते हुए मेला ग्राउण्ड का मानचित्रा कनिष्ठ अभियन्ता साबिर मोहम्मद व मुकेश सैनी तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। मेला ग्राउण्ड की सफाई व्यवस्था स्वास्थ्य अधिकारी विजयसिंह चैधरी, भंवरलाल जावा एवं हरिराम द्वारा करवायी जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेला संयोजक श्री सांखला ने बताया कि मेला समिति की बैठक के निर्णयानुसार 11 से 13 सितम्बर तक प्रायोजक के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जाएंगे। सभापति, आयुक्त व मेला संयोजक को प्रायोजक तय करने हेतु अधिकृत किया गया है। प्रायोजक तय नहीं होने की स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम नगरपरिषद स्तर पर कराये जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
अतिथियों को आमन्त्राण
श्री वीर तेजाजी महाराज के मेला में अतिथियों को आमंत्रित करने हेतु सभापति श्रीमती बबीता चैहान,मेला संयोजक मोतीसिंह सांखला, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्वसभापति लेखराज कंवरिया को सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया है।
दुकानों का आवंटन
मेला समिति की बैठक में मेले के अवसर पर दुकानों के आवंटन के लिए परिषद द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार काॅर्नर की दुकानों को नीलामी द्वारा व शेष दुकानों को लाॅटरी द्वारा आवंटित करने, दुकानों का आवेदन शुल्क 250 रूपये लेने, आवेदक से आवेदन पत्रा के साथ पहचान पत्रा की प्रति लेने आदि प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से लिये गए।
अन्य व्यवस्थाएं
मेला समिति की बैठक के निर्णयानुसार सुभाष उद्यान स्थित गोल सर्कल में पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, अतः वहां दुकानों का आवंटन नहीं किया जाएगा। मेले में स्मारिका का प्रकाशन नहीं करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। मेले के दौरान मुख्य द्वार पर बड़े व छोटे गेट लगवाने एवं उन पर नगर परिषद का बैनर भी लगाया जाएगा, साथ ही ‘‘नगरपरिषद आपका हार्दिक स्वागत करती है’’ लिखे 10 हाॅर्डिंग बनाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में एनसीसी, स्काउट व गाईड के माध्यम से जलपान की सेवाएं, आजाद बालचर दल को प्याउ की सुविधा, मेला सुरक्षा हेतु 50 पुलिसकर्मी लगाने, मेले में अस्थायी लाईट व डेकोरेशन, मेले का सीधा प्रसारण जे.स्काई चैनल द्वारा करवाने, तेजाजी के थान पर रंग-रोगन करवाने, कुश्ती स्टेडियम की मरम्मत करवाने, बेरीकेटिंग लगाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम में होमगार्ड की व्यवस्था, बिचड़ली तालाब में अस्थायी फव्वारे व लाइटिंग की व्यवस्था, मुख्य बाजारों व मेला स्थल से अतिक्रमण हटाने आदि महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गए।
मेला समिति की बैठक में सभापति श्रीमती बबीता चैहान, संयोजक मोतीसिंह सांखला, आयुक्त पदमसिंह चैधरी, समिति सदस्य सर्वश्री लेखराज कंवरिया, गोपाल प्रजापत, अंगदराम अजमेरा, सोहनलाल मेघवाल आदि मौजूद रहे।–00–
तेजा मेला में अस्थाई दुकानों के लिए आवेदन
ब्यावर, 29 अगस्त। श्री वीर तेजाजी महाराज का मेला नगरपरिषद ब्यावर द्वारा 11 से 13 सितम्बर तक सुभाष उद्यान में आयोजित किया जाएगा। मेला स्थल पर अस्थाई दुकानों का आवंटन नीलामी व लाॅटरी पद्धति द्वारा परिषद भवन में किया जाएगा।
आयुक्त नगरपरिषद पदमसिंह चैधरी ने बताया कि मेले के दौरान मेला स्थल सुभाष उद्यान में लगने वाली अस्थाई काॅर्नर की दुकानों का आवंटन नीलामी एवं शेष दुकानों का आवंटन गठित समिति द्वारा लाॅटरी पद्धति से परिषद भवन में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाॅटरी में नम्बर आने पर उसी समय लाभार्थी को उपयुक्त राशि परिषद कोष में जमा करानी होगी एवं दुकान का उपयोग प्रार्थना पत्रा में वर्णित वस्तु की बिक्री के लिए ही किया जा सकेगा।
श्री चैधरी ने बताया कि लाॅटरी में शामिल होने के लिए प्रत्येक आवेदक को आवेदन शुल्क की राशि 250 रूपये, पहचान पत्रा अथवा आधार कार्ड की छाया प्रति दिनांक 9 सितम्बर 2016 तक जमा करानी होगी जिससे उसे लाॅटरी में शामिल किया जा सकेगा।–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 30 अगस्त को
ब्यावर, 29 अगस्त। उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ मौजूद रहेंगे। –00–
महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना
के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य 2 सितम्बर से
ब्यावर, 29 अगस्त। पंचायत समिति जवाजा की समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की प्रथम छः माह के लिए सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम जा़री कर समस्त ग्राम सेवक, पदेन सचिव व कनिष्ठ लिपिकों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैैं।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है, इस संबंध में समस्त ग्राम पंचायतों को सूचित किया गया है। सामाजिक अंकेक्षण का कार्य 2 सितम्बर 2016 से प्रारम्भ होगा।
सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम
सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत राजियावास, सूरजपुरा, सुरड़िया, बामनहेड़ा, लोटियाना, मालपुरा, काबरा एवं बड़कोचरा में ग्रामसभा की तिथि 2 सितम्बर 2016 को सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव, दुर्गावास, नून्द्री मेन्द्रातान, जवाजा, बलाड, देलवाड़ा व नाईकला में 9 सितम्बर 2016 को, ग्राम पंचायत गोहाना, रूपनगर, बनजारी, सरवीना, बराखन, जालिया-प्रथम व किशनपुरा में 16 सितम्बर 2016 को, ग्राम पंचायत रावतमाल, कोटड़ा, मालातों की बेर, नरबदखेड़ा, सरमालिया, बड़ाखेड़ा व सुहावा में 23 सितम्बर 2016 को एवं ग्राम पंचायत देवाता, टाॅडगढ़, अतीतमण्ड, आसन, ब्यावरखास, मेड़िया व तारागढ़ में 30 सितम्बर 2016 को ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा। –00–

error: Content is protected !!