68 हजार 451 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी

avvnl thumbअजमेर, 6 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक 68 हजार 451 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक कुल 76 हजार 163 विद्युत कनेक्शन जारी कर कुल 68 हजार 451 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हंै। उन्होेंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में सीकर में 9 हजार 636 बिल है जबकि भीलवाड़ा में 9 हजार 624, उदयपुर सर्किल में 8 हजार 804, प्रतापगढ़ सर्किल में 8 हजार 220, नागौर में 7 हजार 839, डूंगरपुर में 6 हजार 209, झुंझुनूं में 4 हजार 287, अजमेर शहर में 3 हजार 555, बांसवाड़ा में 2 हजार 515, अजमेर जिला वृत्त 2 हजार 780, राजसमन्द में 2 हजार 678 तथा चित्तौड़गढ़ में 2 हजार 304 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।
—000—
इंजिनियर्स डे
आधारभूत क्षेत्र में सुधार के लिए युवा अभियंताओं
में कौशल विकास पर होगी प्रतियोगिता
अजमेर, 6 सितम्बर। अजमेर इंजिनियर्स इन्स्टीट्यूसन द्वारा इस बार इंजिनियर्स डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अजमेर इंजिनियर्स इन्स्टीट्यूसन के अध्यक्ष श्री मुकेश बाल्दी ने बताया कि इंस्टीट्यूसन द्वारा 15 सितम्बर को जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या ‘‘अभिव्यक्ति 2016’’ का आयोजन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में अजमेर स्थित सभी इंजिनियरिंग एवं पाॅलोटेक्नीक काॅलेज के छात्रा-छात्राओं के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इसके अतिरिक्त इंजिनियर्स एवं उनके परिवार जनों द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 10 सितम्बर को अभियंता भवन, पंचशील पर संस्था द्वारा एक टैक्नीकल सैशन भी रखा जा रहा है, जिसमें ‘‘वर्ष 2025 तक आधारभूत क्षेत्रा में सुधार के लिए युवा अभियंताओं में कौशल विकास करना’’ विषय पर विभिन्न काॅलेजों एवं संस्थाओं द्वारा अपना प्रेजेन्टेशन दिया जाएगा। इन दोनांे कार्यक्रमांे के आधार पर जो महाविद्यालय प्रथम आएगा उसे विजेता की शील्ड भी प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!