दौराई मे धुमधाम से भरा चारभुजानाथ जी का मेला

img-20160916-wa0134दौराई/16 सितम्बर। निकटवर्ती ग्राम दौराई में शुक्रवार को श्री चारभुजानाथ का परम्परागत मेला भरा । ढ़ोल ढमाको व मसक की थाप पर आसपास के ग्रामों से 3 झंण्डे मंदिर पर चढ़ाए गए। स्थानीय सरपंच रेखा गुर्जर ने मैले कि भीड़ को देखते पंचायत के सभी वार्डपंचो के सहयोग से मैले कि व्यवस्था के पुख्ता इन्तेजाम किये। देर रात मंदिर पर विशाल जागरण का आयोजन किया गया। गायक कलाकारों ने बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। देर शाम मेला अपने पूर्ण यौवन पर आ गया। ग्रामीणों के चटखारे स्वाद के चलते चाट पकौड़ी की दुकानों की भरमार रही। गगनचुम्बी झूले मेले में आकर्षण का केन्द्र रहे। मेले में रामगंज थाना पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। देर शाम तक कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। देर शाम महाआरती के बाद मेले के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर वार्डपंच संघ अजमेर के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली,समाज सेवी चन्द्रभान गुर्जर ,दौराई उपसरपंच सुर्दशन सांगेला, वार्डपंच प्रभूलाल, सुलतान अली, , अशोक कुमार, बाबूलाल शर्मा,सहीत कई जनप्रतिनिधी एंव ग्रामिण मौजूद थे।

error: Content is protected !!