निजी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल संचालकों की बैठक 19 को

baran samachar(फ़िरोज़ खान)बारां, 16 सितम्बर।
जिले के निजी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संचालकों की आवश्यक बैठक 19 सितम्बर को दोपहर एक बजे षाहाबाद रोड स्थित वन्दना सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित की जायेगी। प्राइवेट स्कूल एजुकेशन एसोसिएशन के प्रवक्ता राजेश पंकज ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक षाहिद मोहम्मद खान करेंगे। इसमें स्कूलों को वार्षिक शाला समंक को भरने व उत्तर एवं पूर्व मेट्रिक एससी एसटी छात्रवृत्ति को ऑनलाईन करने में आ रही तकनीकि परेषानियों के संबंध में चर्चा कर समाधान करवाया जाएगा। साथ ही निजी स्कूलों के इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के लाभ से वंचित रह जाने जैसे तमाम मसलों पर उचित एवं वांछित जानकारी ली जाएगी। प्रवक्ता पंकज ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर निजी स्कूलों में काफी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जिससे अन्य कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। हाल ही एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष पदम अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा व संरक्षक प्रद्युम्न वर्मा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को मिलकर उन्हें इन समस्याओं से अवगत कराया था। जिसके बाद ही 19 सितम्बर को बैठक रखने का निर्णय लिया गया था। बैठक में इन सभी समस्याओं और ऑनलाईन फार्म भरने में आ रही दिक्कतों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी समझाया जायेगा। जिलाध्यक्ष पदम अग्रवाल ने जिले के सभी निजी स्कूलों के संचालकों से आग्रह किया है कि अपनी सभी समस्याओं के समाधान के लिये आवश्यक रूप से बैठक में पहुंचे। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि बैठक में संचालक अपनी अन्य समस्याओं से भी शिक्षा अधिकारी को अवगत करा सकते हैं।

error: Content is protected !!