दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती मनाई

Deen-Dayal-Upadhyayआज दिनांक 25 सितम्बर 2016 को भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म जयंती को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने जवाहर रंग मंच पर आयोजित किया जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केरल कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में सांसद संवारलाल जाट ने कहा की दीनदयाल जी सेवा का प्रतिक है इनका पूरा जीवन संघ को समर्पित रहा , डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दीन दयाल जी के जीवन को देख कर उनके लिए कहा था की “अगर हमारे पास दो दीनदयाल होते तो देश का नक्शा ही कुछ और होता“ समाज ऐसे ही लोगो को याद करता है जिन्होंने समाज के लिए कार्य किया हो और दीन दयाल जी का तो पूरा जीवन ही समाज के लिए समर्पित रहा इसीलिए हमे भी दीन दयाल जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा की दीन दयाल उपाध्याय जी की जीवनी को पाठयक्रम मे जोड़ा है जिससे नई पीढ़ी भी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके संस्थापक ने बलिदान दिया है हर कार्यकर्ता को उनकी जीवनी को पढ़कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए उनकी दो बाते सदैव अनुकरणीय है दीन दुखियो की भलाई करना और विपरीत परिस्थितियों मे भी कार्य करना उन्होंने कहा की दीन दयाल जी सत्ता के लिए नहीं आए उनका जीवन को सदैव त्यागमय रहा।
पूर्व सांसद रासा सिंह रावत ने कहा की दीनदयाल जी का ध्येय था की गरीब व दीन दुखियो की सेवा हो दीन दयाल जी आदर्श स्यवं सेवक थे उनका नाम दीनदयाल था किन्तु वह दीन बंदु थे।
पूर्व विधायक व मंत्री किशन सोनगरा ने कहा की वर्तमान समय मे एकात्म मानववाद की प्रासंगिकता बढ गई है पंडित दीन दयाल अजात शत्रु थे और वह जन्म से नहीं कर्म से महान् थे।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने दीन दयाल जी प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए आज भी प्रेरणास्त्रोत है केरल के केलिकट मे जनसंघ के अधिवेशन मे जो उन्होंने प्रस्ताव रखे थे वह आज भी प्रासंगिक है।
कार्यक्रम में महापोर धर्मेन्द्र गहलोत,ए. डी. ए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, उपमहापौर संपत सांखला , पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन,पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रमेश सोनी ने किया व जिला महामंत्री जय किशन परवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मंच व्यवस्था फरहाद सागर,सैयद सलीम,जोगेन्द्र सिंह ठाकुर,जगदिश चावला द्वारा की गई
इस अवसर पर जिला मीडिया संयोजक अनीश मोयल व आई.टी संयोजक अनुपम गोयल ने दीन दयाल जी की जीवनी पर शार्ट फिल्म स्म्क् स्क्रीन के माध्यम से दिखाई गई।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ,योगेश शर्मा , राजकुमार ललवानी , सोहन शर्मा , मुकेश खींची , बलराज कच्छावा , युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत पारीक , महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा ,ेब मोर्चा अध्यक्ष हेमंत सांखला , रचित कच्छावा, नरपत सिंह कच्छावा , अमृत लाल नहरिया तिलक सिंह रावत,रविंद्र जसोरिया, घीसू गढ़वाल ,मोहन राजोरिया ,राजेश घाटे ,प्रकाश बंसल , अमित यादव ,अनिल नरवाल, दीपक सिंह ,अश्विनी चौहान ,पार्षद महेंद्र जादम ,भागीरथ जोशी ,चंद्रेश सांखला ,राजेंद्र राठोर , वीरेंदर वालिया , राजू साहू , जे के शर्मा , धर्मपाल जाटव ,नीतू मिश्रा ,भवानी सिंह जेदिया ,दुर्गा प्रसाद शर्मा , मोहन ललवानी ,गंगाफाम सैनी , राजीव भरद्वाज ,अशोक यादव ,विजय सिंह टाक , सतीश बलवानी ,गोविन्द राज , प्रकाश बंसल , राजू धावा आदि कार्यक्रता उपस्तिथ रहे।

अनीश मोयल
जिला संयोजक
भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ
शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!