श्री ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली पद यात्रा एवं वार्षिक कलशाभिषेक 2 अक्टूबर को

nareliपरम पूज्य मुनि पुगंव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज के संसंध प्रेरणा एंव आर्शिवाद से श्री ज्ञानोदय पदयात्रा संध केसर गंज के तत्वाधान दिनांक 02 अक्टूबर 2016, रविवार को श्री ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली के वार्षिक कलशाभिषेक एंव पद यात्रा कार्यक्रम आयोजन श्री ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली में किया जावेगा। प्रातः 6.30 बजे परम पुज्य मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज एवं श्री 108 विराट सागर जी महाराज ससंघ आर्शिवाद से प्रातः 7.00 बजे श्री सोनीजी की नंसिया से जैन गैरव, दानवीर श्री विधी चंद कुलदीप कुमार जैन लौहरिया द्धारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का प्रांरभ किया जावेगा। पदयात्रा नयाबाजार, चूडीबाजार, मदारगेट, पडाव, श्री आदिनाथ मार्ग, श्री दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिरजी केसर गंज, मार्टिडलब्रिज, श्री पल्लीवाल जैन मंदिर श्रीनगर रोड, श्री जिन शासन तीर्थ क्षेत्र लाल मंदिर मदार, श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, नेहरू नगर होते हुए श्री ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली पहुॅुचेगी।
पदयात्रा को सफल बनाने श्री ज्ञानोदय पद यात्रा संध की बैठक आयोजित की गई जिसमें वर्ष 2016-17 हेतू चुनाव किये गये जिसमे सर्व सम्मति से श्री विनय कुमार कुहेले को संयोजक श्री सुदीप कुहेले को सहसंयोजक बनाया गया साथ ही श्री सुनील कुमार साहबजाज कोषाध्यक्ष, श्री प्रेमचंद साहबजाज को भोजन व्यवस्था, श्री केलेन्द्र कुमार पुनविया को प्रचार प्रसार, श्री अजय कुमार साहुला को जूलुस व्यवस्था एंव श्री सुदीप कुहेले को बस व्यवस्था संयोजक बनाया गया।
प्रचार प्रसार संयोजक केलेन्द्र कुमार जैन पुनविया ने बताया पदयात्रा में सबसे आगे पदयात्रा बैनर, ढोल, घोडे, ऊॅंट, बग्गी मे परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एंव मुनि पुगवं श्री सुधा सागर जी महाराज की फोटो, बैड तथा सफेद वस्त्र में पुरूष एंव केसरीया साडियों में महिलाएं एंव बच्चे भाग लेगें।

(केलेन्द्र कुमार जैन पुनविया)
संयोजक, प्रचार प्रसार

error: Content is protected !!