कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु मण्डी क्षेत्रा का 6 भागों में विभाजन

beawar-samacharब्यावर, 27 सितम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर में मण्डी समिति के चुनाव के लिए कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु मण्डी क्षेत्रा का 6 भागों में विभाजन किया गया है। इस संबंध में 28 सितम्बर 2016 तक आपत्तियां आमन्त्रित की गई हैं।
कृषि उपज मण्डी समिति सचिव महेश शर्मा ने बताया कि कार्यालय प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन व उपखण्ड अधिकारी ब्यावर श्री आशीष गुप्ता के द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव हेतु कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मण्डी क्षेत्रा का 6 भागों में विभाजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मण्डी क्षेत्रा ब्यावर के अधीन समस्त जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों एवं नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर को 6 भागों में विभक्त किया गया है।
इन 6 भागों में किया विभाजन
सचिव महेश शर्मा के अनुसार भाग संख्या-1 के अन्तर्गत ब्यावरखास, रूपनगर, नून्द्रीमेन्द्रातान, जालिया-प्रथम, दुर्गावास एवं मेड़िया शामिल है। इसी प्रकार भाग संख्या-2 में नून्द्री मालदेव, सरमालिया, देलवाड़ा ग्रामीण, बलाड, सुहावा एवं नगरपरिषद ब्यावर क्षेत्रा। भाग संख्या-3 में देवाता, सुरड़िया, सरवीना, मालपुरा (कालियावास), राजियावास, गोहाना एवं अतीतमण्ड। भाग संख्या-4 में नरबदखेड़ा, किशनपुरा (कालीकांकर), कोटड़ा, काबरा, नाईकला एवं जवाजा। भाग संख्या-5 में सूरजपुरा (लोटियाना), रावतमाल, बामनहेडा, तारागढ़, लोटियाना एवं बड़कोचरा। भाग संख्या-6 में खेड़ाकला, आसन, टॉडगढ़, मालातों की बेर, बराखन एवं बनजारी शामिल है। –00–
महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना
के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य
ब्यावर, 27 सितम्बर। पंचायत समिति जवाजा की समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की प्रथम छः माह के लिए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जारी है, जिसके तहत 30 सितम्बर को 7 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है, जिसके तहत 30 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत देवाता, टॉडगढ़, अतीतमण्ड, आसन, ब्यावरखास, मेड़िया व तारागढ़ में ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में समस्त ग्राम सेवक, पदेन सचिव कनिष्ठ लिपिकों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सामाजिक व अंकेक्षण का कार्य गत 2 सितम्बर 2016 से जारी है।–00–
भामाशाह योजनाः समस्या समाधान शिविर
ब्यावर, 27 सितम्बर। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ का लाभार्थी को सीधा हस्तान्तरण, प्रचार-प्रसार, जागरूकता एवं विभागीय योजनाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उपखण्ड ब्यावर व टॉडगढ़ की पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों पर समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है, जिसके तहत 27 व 28 सितम्बर को नगरपरिषद ब्यावर में भामाशाह समस्या समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार भामाशाह प्लेटफॉर्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं से संबंधित समस्याओं व शंका समाधान के लिए समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बीपीएल तथा सामाजिक सुरक्षा योजना की पात्राता, पीओएस मशीन व माइक्रो एटीएम से नकद व गैर नकद लाभ हस्तान्तरण से संबंधित आमजन की समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण करते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा।–00–
हस्तशिल्पियों व दस्तकारों का ऑनलाईन पंजीयन
ब्यावर, 27 सितम्बर। आयुक्तालय उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों व दस्तकारों का वेबसाईट पर ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों व दस्तकारों का वेबसाईट ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर ऑनलाईन पंजीयन किया जाना है, जिसके तहत हस्तशिल्पी व दस्तकार को अपने भामाशाह कार्ड, आधारकार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल अथवा बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक आदि की सूचनाएं ऑनलाईन दर्ज करवानी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
जल वितरण के समय में परिवर्तन
ब्यावर, 27 सितम्बर। शहरी जल योजना ब्यावर में जल वितरण के समय में आगामी शीत ऋतु के मद्देनजर 1 अक्टूबर 2016 से परिवर्तन किया जाएगा।
सहायक अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एस.के.माथुर के अनुसार उपभोक्ताओं द्वारा प्रातः काल 5.15 बजे सर्दी पड़ने एवं पानी भरने में असुविधा होने की जानकारी देते हुए प्रातः जल वितरण के समय में बदलाव की मांग की गई थी, जिसके मद्देनजर सर्दियों में 1 अक्टूबर 2016 से प्रातः 5.15 बजे के स्थान पर प्रातः 6.00 बजे जल वितरण किया जाएगा। उक्त व्यवस्था 31 मार्च 2017 तक प्रभावी रहेगी।–00–

error: Content is protected !!