बिजली की दरे बढ़ाये जाने को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

z1अजमेर 28 सितम्बर। भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में एक बार फिर अप्रत्याषित रूप से 10 प्रतिषत की वृद्वि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार के इस जन विरोधी निर्णय के विरोध में प्रर्दषन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
राज्य सरकार द्वारा लिये गये इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ और राजस्थान प्रदेष कांग्रेस के प्रदेषव्यापि आव्हान के तहत बुधवार को कांग्रेसजन 11 बजे डाक बंगले पर एकत्रित हुऐ और संगठन के अध्यक्ष विजय जैन की अगुवाई में जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट की और रवाना हुऐ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हाथों सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तीयां थी। कांग्रेसी सरकार विरोधी नारे लगाते हुऐ चल रहे थे।
कांग्रेसियों का जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचते ही पुलिस उपाधीक्षक राजेष मिणा की अगुवाई में खड़े पुलिस जाप्ते ने कलेक्ट्रेट का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गुस्साऐ कांग्रेसी कार्यकर्ता अंदर घुसने के लिये गेट पर चढ़ गऐ और सरकार विरोधी नोबाजी करने लगे। परिसर में अंदर जाने की कषमकष में कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी झड़पें भी हुई पुलिस ने गेट पर चढ़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धक्के देकर खदेड़ने का प्रयास किया पर कार्याकर्ता गेट खोलने पर अड़े रहे। कांग्रेस के बड़े नेताओं के हस्क्षेप के बाद पुलिसे ने केवल वरिष्ठ नेताओं को ज्ञापन देने के लिये गेट खोला तो कांग्रेसी परिसर में परवेष कर गऐ और नारे लगाते कलेक्टर के चैम्बर की और बढ़े बमुष्कील पुलिस उत्साही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने में कामयाब रही।
कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन संगठन के अजमेर सह प्रभारी प्रदेष कांग्रेस के सचिव सुरेष मिश्रा व सुनिल पारवानी की अगुवाई में शहर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिला कलक्टर गौरव गौयल को ज्ञापन देने गऐ नेताओं में डा. गोपाल बाहेती, ललित भाटी, महेन्द्र रलावता, हेमंत भाटी, कमल बाकोलिया राजेष टंडन शामिल थे।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार ने विगत तीन वर्षों में विद्युत दरों में दो बार बढ़ोतरी कर जनता पर अप्रत्याषित आर्थिक बोझ डाला गया है। वर्ष 2015 के फरवरी माह में विद्युत दरों में 17 से 24 प्रतिषत की वृद्धि कर हर श्रेणी के उपभोक्ता पर भार डाला गया था और अब पुनः विद्युत दरों में औसतन 9.6 प्रतिषत की वृद्धि कर बढ़ती मंहगाई के दौर में आम जनता की कमर तौड़ने का काम किया गया है। दो वर्षों में विद्युत दरों में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लगभग 34 प्रतिषत बढ़ोतरी हुई है जिसने गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के बजट को बिगाड़ दिया है।
ज्ञापन मे बताया गया की सरकार ने विद्युत चोरी, छीजत व प्रषासनिक अपव्यय रोकने के स्थान पर पुनः विद्युत दरों को बढ़ाकर जन विरोधी कदम उठाया है जबकि सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को मांग के अनुसार निर्बाध एवं समुचित विद्युत आपूर्ती भी नहीं की जा रही हैं और सरकार ने पहले से ही जनता पर अनेक कर, उपकर व सेस लगाकर मंहगाई को बढ़ा रखा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सरकार बढ़ी हुई विद्युत दरों को वापस लेने के साथ ही निर्बाध एवं समुचित विद्युत आपूर्ती कों सुनिष्चित कर जनता कों आऐदिन होने वाली कटौती से राहत प्रदान करे।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि प्रदेष की
भाजपा सरकार द्वारा विद्युत दरों में एक बार फिर अप्रत्याषित वृद्वि की है जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग पर अनुचित आर्थिक भार पडेगा।
प्रर्दषन में बलराम शर्मा,कैलाष झालीवाल, वेद चाधरी, प्रताप यादव, कुलदीप कपूर, प्रमिला कौषीक, अमोलक छबड़ा, छीतरमल टेपण, गुलाम मुसतुफा, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, मुजफ्फर भारती, बिपिन बैसिल, महेष औझा राजेन्द्र वर्मा, राजनारायण आसोपा, विजय नागौरा, अषोक बिंदल, आरिफ हुसेन, शैलेन्द्र अग्रवाल, नौरत गुर्जर, सर्वेष पारिक, सुनिल मोतियानी, गंगा गुर्जर, अबदुल रषीद, ललित भटनागर, षिवराज भडाना, अंकुर त्यागी, शमषुद्दीन, हुमायु खान, कुंदन सिंह रावत, हरचंद हांकला, सबा खान, वैभव जैन, कमल गंगवाल, विवेक पाराषर, नरेष सत्यावना, मंजू शर्मा, दिनेष शर्मा, हनीष मारोठिया, लोकेष शर्मा, इमरान सिद्दीकी, सुनिल चौधरी, अतुल माहेष्वरी, विष्वास तंवर, महेष पाराषर, मनोज कंजर, मुबारक चीता, राजेष लख्यानी, महेष चौहान, पार्षद कैलाष कौमल, चंदन सिंह, किर्ती हाडा, उर्मिला नायक, सुनिल केन, भरत धोलखेड़िया, गोपाल सिंह चौहान, गणेष चौहान, विजय गहलोत, द्रपदी कोली,संजय जैन, लोकेष कोठारी, सिराज खान, अरूणा कच्छावा, मंजू सोनी, कामना मिश्रा, गीता गुर्जर, सईद खान, यासिर चिष्ती, रजनी कहार, मनीष सेठी, मनोज कोटिया, राजकुमार पाण्डया, अषोक सुकरिया, मुनव्वर चान, रवि शर्मा, प्रियदर्षी भटनागर, अभिलाषा विष्नोई, अतुल अग्रवाल, सोनल मोर्य, महावीर शर्मा, अनुपम शर्मा, विकास अग्रवाल, मो. शाकिर, दिलीप सामननी, दीनदयाल पंडित, बाबर खान, शैलेन्द्र गुप्ता, पवन औड, राजेन्द्र ठोमरे, जसविंदर दंआ, टीनू छाबड़ा, हरिसिह गुर्जर, सुनिल लारा, दीपक धानका, सुरेष भडाना, योगेन्द्र सैन, षिव बंसल, निर्मल पारिक, कालू खां, जुलियट क्लेमेट प्रमुख रूप से मौजूद थे।

error: Content is protected !!