आर्य समाज ब्यावर का वार्षिक उत्सव शुरू

z3आर्य समाज का 94 वा वार्षिक उत्सव का आज 3 अक्टुम्बर 2016 प्रातः 7.30 बजे आर्य समाज में हवन कर शुभारम्भ किया गया । तत्पश्चात ध्वजा रोहण किया और बाहर से पधारे हुए विद्वानों और अतिथियों का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पे प्रतिवर्ष की भाति नगर शोभा यात्रा प्रातः 8 .30 बजे शुरू हुई जिसमे बालमंदिर के बच्चों और गोदावरी स्कुल की बालिकाओ ने शानदार व्यायाम और खेलकूद का शानदार प्रदर्शन किया ।
महिला बेंड जुलुस का प्रमुख आकर्षण रहा जिसने अपनी सुमधुर धुन से सभी को प्रभावित किया । दयानंद कालेज की छात्राएं घोड़े पे सवार होकर कालेज का प्रतिनिधित्व कर रही थी । गोदावरी स्कुल और दयानंद कालेज की बालिकाओ द्वारा मार्शल आर्ट, लाठी चलाना , तलवार चलाना और अन्य आत्मनिर्भर बनाने वाले कई रोमांचित करतब दिखा कर सभी को दांतो टेल ऊँगली दबाने पे मजबुर कर दिया ।
आर्य समाज व्यायाम शाला के उस्ताद लालाराम जी पहलवान के शागिर्दों ने पुरे मार्ग में आर्य वीर दल के नोजवानो ने अपने शारीरिक बल के और मोटर साइकल के अनेक हेरात अंगेज भरे करतब दिखाए ।
पंडित अमर सिंह जी ने अपने जोशीले भजनों के माध्यम से ब्यावर शहर वासियो को देश भक्ति और स्वामी दयानंद सरस्वती की शिक्षाओ का सन्देश भजनो के रूप में सुनाते हुए चल रहे थे ।
जुलुस के पुरे मार्ग में व्यापारियो द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया बिस्कुट, फल, और टाफियां वितरण की गई, कई जगह पानी की प्याऊ लगा कर जल सेवा की गई ।
इस अवसर पे आर्य समाज के अध्यक्ष इंद्रदेव आर्य और मंत्री वेभाव तोषनीवाल ने सभी प्रकार के दिए गए सहयोग के लिए सभी व्यापारियों और नागरिका का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया गया ।

दिनांक 3 अक्बटूर सोमवार से प्रारम्भ और 6 अक्बटूर गुरूवार को प्रातः तक चलने वाले इस चार दिवसीय वार्षिक उत्सव में प्रतिदिन प्रातः 7.30 बजे से यज्ञ, भजन एवं वेदोपदेश एवं प्रतिदिन रात्री 8 बजे से 10 बजे तक भजन एवं वेदोपदेश होंगे | बाहर से पधारे आमंत्रित विद्वान श्री सोमदेव जी शास्त्री – मुंबई , रामप्रकाशजी वर्णी – एटा up, देवेन्द्र जी आर्य – भाजनोपदेशक – दिल्ली, अमरसिंह जी वाचस्पति , ब्यावर के मुखारविंद से होगा | अतः आप सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से अनुरोध हे की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करे |

हेमेन्द्र सोनी @ BDN ब्यावर

error: Content is protected !!