कृषक प्रतिनिधियों के आरक्षित पद 7 अक्टूबर को लॉटरी द्वारा होंगे आरक्षित

beawar-samacharब्यावर, 5 अक्टूबर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव प्रक्रिया के तहत कृषक प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित पदों को 7 अक्टूबर 2016 को अपराह्न 3 बजे कृषि उपज मण्डी समिति के सभाभवन में लॉटरी द्वारा आरक्षित किया जाएगा।
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन व उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत कृषि उपज मण्डी समितियों के कृषक प्रतिनिधियों में राज. कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1961 की धारा 7 ए एवं राज. कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के नियम 5 ए में निहित उपबन्धों के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सदस्य का एक-एक पद लॉटरी से आरक्षित किया जाना है। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषक प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित आरक्षित पद को 7 अक्टूबर 2016 को कृषि उपज मण्डी समिति के सभाभवन में लॉटरी द्वारा आरक्षित किया जाना है, इस संबंध में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्यों को उपस्थित रहने हेतु सूचित किया गया है।–00–
61वीं अजमेर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह 6 अक्टूबर को
ब्यावर, 5 अक्टूबर। 61वीं अजमेर जिला स्तरीय (छात्रा) एथलेटिक्स प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष) का समापन समारोह राजकीय जैन गुरूकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर के खेल मैदान में 6 अक्टूबर 2016 को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।
संयोजक व प्रधानाचार्य प्रेमस्वरूप शर्मा के अनुसार चार दिवसीय 61वीं अजमेर जिला स्तरीय (छात्रा) एथलेटिक्स प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष) का समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति बबीता चौहान होंगी, समारोह की अध्यक्षता जयकिशन बल्दुआ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर के.पी.चौहान, सुशील कुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार तापड़िया, जितेन्द्र राजावत, राजेन्द्र सिंह गहलोत, जितेन्द्र अरोड़ा, जितेन्द्र जैन, मुकेश काठात, राजेन्द्र शर्मा एवं डूंगरसिंह पंवार मौजूद रहेंगे। –00–
वर्षाजनित रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु फोगिंग
ब्यावर, 5 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जा रहा है।
यहां होगी फोगिंग
आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार 5 व 6 अक्टूबर 2016 तक तेजमल हलवाई की दुकान से चांगगेट होते हुए वेस्ट कॉटन प्रेस, भांभीयान मौहल्ला, गिब्सन हॉस्टल, नेहरू गेट, सम्पूर्ण मालियान मौहल्ला, छोटा बास, समता भवन मार्ग, खटिकान, शाहपुरा मौहल्ला, पिपलिया बाजार तक ( इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण क्षेत्रा संख्या 4 में आने वाली गलियां आदि क्षेत्रों में फोगिंग की जाएगी। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। –00–

समाज कल्याण सप्ताह के तहत जनचेतना दिवस 6 अक्टूबर को
ब्यावर, 5 अक्टूबर। अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 से 7 अक्टूबर 2016 तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत 5 अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में 6 अक्टूबर 2016 को जनचेतना दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
ये होंगे कार्यक्रम :
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाज कल्याण सप्ताह 2016 के दौरान 1 से 7 अक्टूबर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार कार्यकम सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशित किया है। समाज कल्याण सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार है-
जनचेतना दिवस – समाज कल्याण सप्ताह 2016 के तहत 6 अक्टूबर 2016 को जनचेतना दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत सामाजिक कुरीतियों दहेज प्रथा, बाल विवाह, पर्दा प्रथा आदि पर विचार गोष्ठी करना, छुड़ाये गए बन्धुआ मजदूरों के पुनर्वास हेतु शिविर आयोजित कर ऋण स्वीकृत करना, नशा मुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी व रैली का आयोजन करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उक्त कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्था, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, नारीशाला भवन अजमेर के माध्यम से आयोजित होंगे।
विशेष योग्यजन कल्याण दिवस – समाज कल्याण सप्ताह 2016 के तहत 7 अक्टूबर 2016 को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण सहायता प्रदान की जाएगी, विशेष योग्यजन के लिए खेलकूद प्रतियोगिता, प्रशिक्षण कार्यक्रम, निःशक्त व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु शिविर लगाकर ऋण देना, विशेष योग्यजन को पेंशन स्वीकृत कराना आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। उक्त कार्यक्रम जिला कलक्टर कार्यालय परिसर अजमेर, महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से आयोजित होंगे। इसी दिन समाज कल्याण सप्ताह 2016 को समापन कार्यक्रम भी आयोजित होगा। –00–

error: Content is protected !!