श्री राम स्टेडियम के खेल नहीं होंगे वरबाद

-आतिशबाजी बाजार पर स्टे
baran samacharबारां 5 अक्टूबर। शहर के खेल प्रेमी व आम शहरी हमेशा इस बात से दुखी होते आए है कि प्रशासन विरोध के बावजूद भी श्रीराम स्टेडियम में आतिशबाजी बाजार लगवाता आ रहा है। इस कारण यह बाजार लगने से पूरा खेल मैदान गड्डों में तब्दील हो जाता है और खेल बर्वाद हो रहे है। एडवोकेट खलील खान गौरी ने बताया कि स्टेडियम के तीन ओर स्कूल तथा एक ओर मंदिर है। आतिशबाजी बाजार में लगने वाली दुकाने न तो सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है और नाही सख्ती से नियमों का पालन कराया जाता है। एकमात्र रास्ता होने से भविष्य में किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।इस कारण शहर के जागरूक नागरिकों में लक्ष्मण वर्मा, योगेष गुप्ता, कन्हैयालाल मालव, धर्मेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र प्रजापति ने एक दावा माननीय न्यायालय के जरिए एडवोकेट खलील खान गौरी ने प्रस्तुत किया जिस पर सुनवाई करते हुए माननीनय न्यायलय ने श्रीराम स्टेडियम पर आतिशबाजी मेला नहीं लगाने तथा यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए है।
एडवोकेट खलील खान गौरी 92140-25786

error: Content is protected !!