वीर जवानों का गणतंत्र दिवस पर सम्मान किया जाए

हसन चिश्ती
हसन चिश्ती
सेवा में,
श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी
प्रधानमंत्री भारत सरकार
नई दिल्ली ।
विषय:- वीर जवानों का गणतंत्र दिवस पर सम्मान करने बाबत ।
महोदय,
अभी हाल ही में हमारे देश के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर जो सर्जिकल ऑपरेशन किया जिससे विश्व में हमारी सेना व देश का नाम उच्चा हुआ है। ऐसे वीर जवानों को उनका हौंसला अफजाई करने के लिए आगामी गणतंत्र दिवस पर सम्मान किया जाये। जिससे सैनिकों के मनोबल के साथ-साथ देश से प्रेम करने वालों का भी मनोबल बढ़ेगा। मैं आपके माध्यम से देश की राजनीतिक पार्टियों से यह अपील करना चाहता हूं कि वे राजनीति करें देश के हित के लिए ना कि देशवासियों और वीर जवानों का मनोबल गिराये। मैं उन राजनीतिक पार्टियों की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं जो सैनिकों का हौंसला अफजाई की जगहा सही और गलत में उलझा रहे हैं।
मैं विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की गद्दीनशीन की हैसियत से पूरे देश में अमन-शांति व भाई-चारे की दुआ करता हूं। हम सूफी मत के लोग देश के साथ-साथ देश में रहने वाले सभी जाति व धर्म के लोगों से प्रेम करते है।

(एस. एफ. हसन चिश्ती)
गद्दीनशीन ख्वाजा साहब

error: Content is protected !!