ए.टी.एम. नकबजनी प्रयास की घटना का पर्दाफाष किया

apradh samacharपुलिस थाना रूपनगढ में डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर ग्रामीण व श्रीमान वृताधिकारी महोदय वृत किषनगढ जिला अजमेर के निर्देषानुसार ए.टी.एम. नकबजनी प्रयास की घटना का खुलासा किया गया । उपरोक्त घटना का खुलासा पुलिस टीम श्री दिनेष कुमार उ. नि. थानाधिकारी मय श्री अरविन्द कुमार स.उ.नि, श्री महेष कुमार कानि 2114, श्री नारायण सिंह कानि 1003, श्री विजय कुमार कानि 1605, श्री मंगल चंद कानि 2177 द्वारा किया गया। दर्ज रहे कि दि. 16/17.08.16 को ग्राम करकेड़ी रूपनगढ पी एन बी बैंक ए टी एम बुथ के ताले तोड कर अन्दर घुसकर ए.टी.एम. मषीन को तोड़फोड़ क्षतिग्रस्त कर ए.टी.एम मषीन से रूपये निकालने का प्रयास किया गया था। जिस पर मु.न. 121/16 धारा 457,380/511,427 आई पी सी दि. 19.08.16 को दर्ज किया गया।दौराने अनुसंधान घटनास्थल के आस पास लगे विभिन्न टॉवरो के बी.टी.एस. लिये गये, बी.टी.एस. का विषलेषण किया गया । संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की छटनी की जाकर अनुसंधान किया, तत्पष्चात दि. 06.10.16 को आरोपी गजेन्द्र अजमेरा को पुष्कर से दस्तदयाब कर पुछताछ की गई एवं बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। दौराने अनुसंधान ज्ञात हुआ कि मुकदमा हाजा में मतलूबा आरोपीगण राजू गुर्जर व दीपक मेघवाल मुकदमा नम्बर 188/16 धारा 457,380 आईपीसी थाना पादूकला जिला नागौर में गिरफ्तार होकर उप कारागृह मेड़ता जे.सी. मे चल रहे है जिस पर दिनांक 7.10.16 को न्यायालय से प्रोडेक्षन वारन्ट प्राप्त कर मुकदमा हाजा में मतलूबा आरोपीगण 1 राजू गुर्जर 2 दिपक मेघवाल को उप कारागृह मेड़ता से प्राप्त कर अनुसंधान किया गया एवं आरोपी जितेन्द्र उर्फ फुलचंद को उसके ग्राम गनाहेड़ा से दस्तायाब कर पुछताछ की गई व बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया तथा मुल्जिमानों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकील व स्कुटी को जब्त किया गया। मुल्जिमानों ने द्वौराने अनुसंधान बताया कि उनको नर्सरी (पौधे) के व्यवसाय में घाटा लग गया था जिसके कारण उनको रूपयों की आवष्यकता थी एवं बताया कि हम आपस में मित्र है। हमने मिल कर ए टी एम मषीन तोड़कर कर रूपये निकालने की योजना बनायी। करकेड़ी ए टी एम सुनसान जगह था जिसकी हमने पहले दिन रैकी की व दूसरे दिन ग्राम करकेड़ी में पी एन पी बैक ए टी एम तोड़ने की कोषिष की परन्तु हमारे पास औजार नहीं होने से ए. टी. एम. मषीन नहीं टूटी जिस पर हम दूसरे दिन वापीस ग्राम करकेड़ी आये व ए. टी. एम. मषीन मे तोड़फोड़ कर रूपये निकालने की कोषिष की परन्तु अचानक ए. टी. एम. का साईरन बज जाने से हम घबरा गये और हम सब वहां से चले गये। उक्त वारदात में मुल्जिमान 1.श्री गजेन्द्र अजमेरा पुत्र अषौक कुमार जाति माली उम्र 19 साल निवासी ग्राम डेर बासेली थाना पुष्कर जिला अजमेर 2.जितेन्द्र उर्फ फुलचन्द पुत्र श्रवण कुमार जाति नाई उम्र 21 साल निवासी गनाहेडा थाना पुष्कर जिला अजमेर 3.राजू पुत्र रामकरण गुर्जर उम्र 19 साल निवासी देवनगर थाना पुष्कर जिला अजमेर 4.दीपक पुत्र महावीर प्रसाद जाति मेधवंषी उम्र 21 साल निवासी देवगढ थाना थॉवला जिला नागौर के साथ एक बाल अपचारी भी था।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही,,कुल 60 की कार्यवाही में थाना,मदनगंज 2,कूल 02 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,मदनगंज 1,कूल 01

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना,,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, रामगंज 1,कुल 01
स्थाई वारन्टी में थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल

error: Content is protected !!