बीकानेर की कु.निशा सोनी और कु.नन्दिनी सोनी ने गोल्ड जीता

अंकित सोनी ने सिल्वर पर कब्जा जमाया
img-20161008-wa0147बीकानेर 8 अक्टूबर । इंडियन मार्शल आर्ट संस्थान की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर इन्दिरा गान्धी स्टेडियम धौलपुर में आयोजित की गई पांचवीं कम्बाईन्ड नेशनल लेवल स्पॉर्ट्स चेम्पियन शिप (2 से 5 अक्टूबर) में ताइक्वांडो सब जुनियर वर्ग में बीकानेर की कुमारी नन्दिनी सोनी और जुनियर वर्ग में निशा सोनी ने गोल्ड मैडल जीता । अंकित सोनी ने ताइक्वांडो में कांस्य एवं कराटे, काता में रजत पदक प्राप्त कर बीकानेर का मान बढाया । बीकानेर पहुंचने पर बधाईयों का तांता लग गया । समाज के बन्धुओं स्वर्ण संगीत संस्थान के पवन सोनी, ओम गॉरमेंट ने इन बच्चों की हौसला अफजाई की । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि धन्य है इनकी माता श्रीमती अनिता और पिता सूर्यप्रकाश सोनी जिन्होंने बच्चियों को आगे बढाने हेतु बीकानेर से बाहर भेजा एवं पढाई के साथ खेल-कूद हेतु इन्हें प्रेरित किया । श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा आर्य, सुवर्ण संस्कार के निदेशक रामेश्वर साधक, स्वर्ण सुगन्धा की अध्यक्ष श्रीमती रुपा सोनी, पूर्व अध्यक्ष विमला सोनी, बैंक अधिकारी विजय कुमार सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता रामस्वरुप सोनी, अनिल सोनी आदि ने मालाओं से लाद दिया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । राजाराम स्वर्णकार मो.न.9314754724

error: Content is protected !!