चैन लूटेरे अवैध हथियार सहित गिरफतार

apradh samacharपुलिस थाना क्रिष्चनगंज में गत दिनों शहर में बढ रही चैन स्नैचिग की वारदातों की पतारसी बाबत श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर डॉ. नितिन दीप ब्लगन, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर एंव मुख्यालय अजमेर श्री अवनीष कुमार व श्रीमान वृत्ताधिकारी वृत्त उत्तर अजमेर श्री राजेश मीणा के नेतृत्व में थानाधिकारी क्रि.गंज विजेन्द्रसिंह ंिसंह मय राजेश कुमार उ.नि., कानि. 722 गोपालसिंह, कानि. 1506 शंकरलाल तथा जिला स्पेशल टीम प्रभारी विजयसिंह उ.नि. मय टीम सदस्य एक सयुक्त टीम बनाई जाकर निगरानी व पतारसी की गई तो टीम को सूचना मिली की चैन स्नैचिग की वारदात हेमन्तसिंह भाटी स्वयं मय अन्य साथियों के साथ वारदातों को अंजाम दे रहा है। जिस पर हेमन्त सिंह भाटी व उसके साथियों की तलाश की गई।तलाश के दौरान आज दिनांक 10.10.16 को जरीये मुखवीर के जिला स्पेशल टीम प्रभारी विजयसिंह उ.नि. को ईत्तला मिली की हेमन्तसिंह सोढ़ा अभी पृथ्वीराज नगर में पहाड़ी के पास बैठा है, जिसके पास अवैध हथियार है तथा वह चैन स्नैचिग की वारदातों में भी शामिल हो सकता है। जिस पर उक्त संयुक्त टीम मौके पर पहुॅचकर नाम पता पूछा तो अपना नाम हेमन्तसिंह सोढ़ा पुत्र श्री मदनसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी फ्रेन्डस कॉलोनी ईदगाह रोड़ अजमेर होना बताया तथा जिसको यहां सुनसान एरिया में घूमने बाबत पूछा तो कोई संताषेप्रद जवाब नही दिया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक देशी पिस्टल बिना लाईसेंस मिली जिसको अवैध हथियार के आरोप में गिरफतार कर पूछताछ की गई तो दौराने पूछताछ हेमन्तसिंह सोढ़ा ने बताया कि गत दिनों शहर में हुई चैन स्नैचिग की वारदातों म,ें मैं भी शामिल रहा हुॅ तथा मेरे साथ 1. हेमन्तसिंह भाटी पुत्र श्री नाथुलाल जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी ए ब्लॉक पंचशील नगर अजमेर 2. पवन पुत्र श्री प्रभुलाल जाति धोबी उम्र 24 साल निवासी स्टीफन स्कूल के पास पंचशील नगर अजमेर 3. करणसिंह पुत्र श्री गणपतसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी न्यू कॉलोनी प्राईवेट बस स्टैण्ड़ के पास फूलेरा जिला जयपुर हाल गणेश गुवाड़ी पंचशील नगर अजमेर भी साथ रहे है तथा वारदात में हम हेमन्तसिंह भाटी की डस्टर तथा पवन धोबी की बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाईकिल काम में लेते है। जिस पर सयुक्त टीम द्वारा उक्त तीनो 1. हेमन्तसिंह भाटी पुत्र श्री नाथुलाल जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी ए ब्लॉक पंचशील नगर अजमेर 2. पवन पुत्र श्री प्रभुलाल जाति धोबी उम्र 24 साल निवासी स्टीफन स्कूल के पास पंचशील नगर अजमेर 3. करणसिंह पुत्र श्री गणपतसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी न्यू कॉलोनी प्राईवेट बस स्टैण्ड़ के पास फूलेरा जिला जयपुर हाल गणेश गुवाड़ी पंचशील नगर अजमेर को लोहागल माताजी के मंदिर से दस्तयाब कर लाकर पूछताछ की गई तो चैन स्नैचिग की वारदातो में शरीक होना स्वीकार किया। जिनकी तलाश लेने पर हेमन्त भाटी के पास एक चैन का टुकड़ा तथा पवन धोबी के पास एक चैन बरामद हुई है तथा उक्त वारदातो में काम में लिये गये वाहन हेमन्तसिंह भाटी की डस्टर गाडी व पवन धोबी की बिना नम्बरी मोटरसाईकिल को जब्त किया गया तथा उक्त अभियुक्तगणों को चैन लूटने व अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफतार किया जाकर पूछताछ की जा रही है। जिनसे अन्य कई वारदाते खुलने की संभावना है।हेमन्तसिंह भाटी के विरूध पूर्व में मारपीट, धोखाधडी के 10 प्रकरण शहर के विभिन्न थानो में दर्ज है तथा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पवन धोबी के विरूध 3 प्रकरण व हेमन्त सोढा के विरूध 1 प्रकरण दर्ज है जो पिछले सालो से हिस्ट्रीशीटर हेमन्त भाटी के सम्पर्क में रहकर आपराधिक वारदातो को अन्जाम देते रहे है। हेमन्तसिंह भाटी पूर्व में एक संगठन का पदाधिकारी भी रह चुका है।
टीम के सदस्य
1. विजेन्द्रसिंह पु.नि./थानाधिकारी क्रि.गंज अजमेर
2. श्री राजेश कुमार उ.नि. पुलिस थाना क्रि.गंज अजमेर
3. श्री विजयसिंह उ.नि. प्रभारी जिला स्पेशल टीम अजमेर
4. श्री मनोहरसिंह हैड़ जिला स्पेशल टीम अजमेर
5. श्री मनोज सिंह जिला स्पेशल टीम अजमेर
6. श्री रतनसिंह जिला स्पेशल टीम अजमेर
7. श्री महिपालसिंह जिला स्पेशल टीम अजमेर
8. श्री शंकर लाल जिला स्पेशल टीम अजमेर
9. श्री जितेन्द्रसिंह जिला स्पेशल टीम अजमेर
10. श्री शंकर लाल थाना क्रि.गंज अजमेर
11. श्री गोपालसिंह थाना क्रि.गंज अजमेर

थाना श्रीनगर के पिछले 6 वर्षों से फरार चल रहे तीन स्थाई वारन्टी गिरफतार
पुलिस थाना श्रीनगर में अति0 महानिदेषक पुलिस, सीआईडी (अपराध शाखा), राजस्थान, जयुपर के आदेषानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेष व श्रीमान वृताधिकारी महोदय वृत नसीराबाद के निर्देषन में चलाये जा रहे स्थाई वारन्टी , भगौडे, उदघोषित अपराधी, गिरफतारी वारन्टीओ की धर पकड के अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 07.10.2016 को मन थानाधिकारी सुगन सिंह मय कानि0 1074 सांवरलाल, कानि0 2161 मूलचन्द, कानि0 543 जयसिंह के द्वारा मुल्जिमानों के दिये हुए पते पर दबिष दी जाकर उनको गिरफतार किया गया मुल्जिमान थाना हाजा के प्रकरण संख्या 62/2009 धारा 379 भा.द.स. में डीजल चोरी के मामले में पिछले 6 वर्षों से फरार चल रहे थे स्थाई वारण्टी श्री परवेज उर्फ भययू पुत्र श्री इरषाद खां जाति मंसूरी मुसलमान उम्र 23 साल निवासी चौबदार बाडी शाहजापुर हाल मन्सूरी मौहल्ला शाहजापुर थाना शाहजापुर कोतवाली जिला शाहजापुर(मध्यप्रदेष) व श्री कामिल खांन पुत्र श्री सलीम खांन जाति मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी चोबदर बडी मौहल्ला शाहजापुर थाना शाहजापुर कोतवाली जिला शाहजापुर(मध्यप्रदेष) व श्री वकील खां पुत्र श्री एमूत खां जाति मेवाती मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी दुपाडा जह0 मोहन बडोदिया थाना बदोडिया जिला शाहजापुर हाल भोपाखेडी थाना शाहजापुर कोतवाली जिला शाहजापुर(मध्यप्रदेष) वारण्टी आला दर्जे के डीजल चोर हैं जो हाईवे पर वाहनों से डीजल चोरी की वारदात को अन्जाम देते हैं जिनको दिनांक 07.10.2016 को न्यायालय श्रीमान अतिरिक्त सिविल न्यायाधीष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग न0 5 अजमेर में पेष किया जावेगा अगर आपके किसे मामले में वांछित हो तो थाना हाजा पर सम्पर्क करें।

फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में दिनांक 9.10.16 को न्यायालय श्रीमान एसीजेएम 2 किषनगढ से लम्बी तारीख पेषी से फरार चल रहे गिरफतारी वारंटी सीआर 276/16 धारा 379 भादस मे सोनू उर्फ जितेन्द पुत्र श्री घनष्याम सिंह उम्र 27 साल जाति दरोगा निवासी निर्माण पब्लिक स्कूल के पास हाउसिंग बोर्ड मदनगंज जिला अजमेर को गिरफतार किया गया है।

शांति भंग के आरोप में ग्यारह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में आज दिनांक 9.10.16 को मुल्जिम 1 कल्लूनाथ पुत्र श्री चतुर नाथ जाति कालबेलिया उम्र 60 साल , 2. बंषीलाल पुत्र श्री कल्लुनाथ कालबेलिया उम्र 25 साल , 3. कांग्रेस पुत्र रमेषनाथ जाति कालबेलिया उम्र 21 साल निवासी कोटा की तलाई सरवाड थाना सरवज्ञड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।आज दिनांक 9.10.16 को राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री शम्भुसिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी अजगरा थाना सरवाड को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।आज दिनांक 9.10.16 को 1 जगदीष पुत्र श्री रामा जाति बैरवा उम्र 63 साल, 2. रामस्वरूप पुत्र श्री हीरा जाति बैरवा उम्र 60 साल, 3 रतन पुत्र श्री रामस्वरूप जाति बैरवा उम्र 30 साल, 4 षिवराम पुत्र श्री भीवां जाति बैरवा उम्र 47 साल , 5 गोपाल पुत्र श्री भीवां जाति बैरवा उम्र 50 साल निवासीगण फतेहगढ थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।आज दिनांक 9.10.16 को मंशाराम पुत्र श्री भंवराराम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी पादुखुर्द थाना पादुकला जिला नागोर, 2. शोकत अली पुत्र श्री अब्दुल गनी जाति लौहार मुस्लीम उम्र 40 साल निवासी सुदवाड थाना थावंला जिला नागौर , को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।

शांति भंग के आरोप मंे चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में सांवर सिंह पुत्र श्री सरदार सिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी बली का बाडिया थाना मसूदा जिला अजमेर 2. श्री सावंर सिंह पुत्र श्री देबी सिह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी प्रतापपुरा द्वितीय थाना मसूदा अजमेर 3. श्री अर्जुन सिंह पुत्र श्री देबी सिंह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी प्रतापपुरा द्वितीय थाना मसूदा अजमेर 4. श्री मेवा सिंह पुत्र श्री हालु सिंह जाति रावत उम्र 60 साल निवासी प्रतापपुरा द्वितीय थाना मसूदा अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

ए.टी.एम. नकबजनी प्रयास की घटना का खुलासा
पुलिस थाना किषनगंढ में श्रीमान डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर ग्रामीण व श्रीमान वृताधिकारी महोदय वृत किषनगढ जिला अजमेर के निर्देषानुसार ए.टी.एम. नकबजनी प्रयास की घटना का खुलासा किया गया । उपरोक्त घटना का खुलासा पुलिस टीम श्री दिनेष कुमार उ. नि. थानाधिकारी मय श्री अरविन्द कुमार स.उ.नि, श्री महेष कुमार कानि 2114, श्री नारायण सिंह कानि 1003, श्री विजय कुमार कानि 1605, श्री मंगल चंद कानि 2177 द्वारा किया गया। दर्ज रहे कि दि. 16/17.08.16 को ग्राम करकेड़ी रूपनगढ पी एन बी बैंक ए टी एम बुथ के ताले तोड कर अन्दर घुसकर ए.टी.एम. मषीन को तोड़फोड़ क्षतिग्रस्त कर ए.टी.एम मषीन से रूपये निकालने का प्रयास किया गया था। जिस पर मु.न. 121/16 धारा 457,380/511,427 आई पी सी दि. 19.08.16 को दर्ज किया गया। दौराने अनुसंधान घटनास्थल के आस पास लगे विभिन्न टॉवरो के बी.टी.एस. लिये गये, बी.टी.एस. का विषलेषण किया गया । संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की छटनी की जाकर अनुसंधान किया, तत्पष्चात दि. 06.10.16 को आरोपी गजेन्द्र अजमेरा को पुष्कर से दस्तदयाब कर पुछताछ की गई एवं बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। दौराने अनुसंधान ज्ञात हुआ कि मुकदमा हाजा में मतलूबा आरोपीगण राजू गुर्जर व दीपक मेघवाल मुकदमा नम्बर 188/16 धारा 457,380 आईपीसी थाना पादूकला जिला नागौर में गिरफ्तार होकर उप कारागृह मेड़ता जे.सी. मे चल रहे है जिस पर दिनांक 7.10.16 को न्यायालय से प्रोडेक्षन वारन्ट प्राप्त कर मुकदमा हाजा में मतलूबा आरोपीगण 1 राजू गुर्जर 2 दिपक मेघवाल को उप कारागृह मेड़ता से प्राप्त कर अनुसंधान किया गया एवं आरोपी जितेन्द्र उर्फ फुलचंद को उसके ग्राम गनाहेड़ा से दस्तायाब कर पुछताछ की गई व बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया तथा मुल्जिमानों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकील व स्कुटी को जब्त किया गया। मुल्जिमानों ने द्वौराने अनुसंधान बताया कि उनको नर्सरी (पौधे) के व्यवसाय में घाटा लग गया था जिसके कारण उनको रूपयों की आवष्यकता थी एवं बताया कि हम आपस में मित्र है। हमने मिल कर ए टी एम मषीन तोड़कर कर रूपये निकालने की योजना बनायी। करकेड़ी ए टी एम सुनसान जगह था जिसकी हमने पहले दिन रैकी की व दूसरे दिन ग्राम करकेड़ी में पी एन पी बैक ए टी एम तोड़ने की कोषिष की परन्तु हमारे पास औजार नहीं होने से ए. टी. एम. मषीन नहीं टूटी जिस पर हम दूसरे दिन वापीस ग्राम करकेड़ी आये व ए. टी. एम. मषीन मे तोड़फोड़ कर रूपये निकालने की कोषिष की परन्तु अचानक ए. टी. एम. का साईरन बज जाने से हम घबरा गये और हम सब वहां से चले गये। उक्त वारदात में मुल्जिमान 1.श्री गजेन्द्र अजमेरा पुत्र अषौक कुमार जाति माली उम्र 19 साल निवासी ग्राम डेर बासेली थाना पुष्कर जिला अजमेर 2.जितेन्द्र उर्फ फुलचन्द पुत्र श्रवण कुमार जाति नाई उम्र 21 साल निवासी गनाहेडा थाना पुष्कर जिला अजमेर 3.राजू पुत्र रामकरण गुर्जर उम्र 19 साल निवासी देवनगर थाना पुष्कर जिला अजमेर 4.दीपक पुत्र महावीर प्रसाद जाति मेधवंषी उम्र 21 साल निवासी देवगढ थाना थॉवला जिला नागौर के साथ एक बाल अपचारी भी था।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही,मदनगंज 1,कुल 60 की कार्यवाही में थाना,भिनाय 1,मदनगंज 17 ,भिनाय 6,कूल 510 की कार्यवाही में थाना मसुदा 1, ,भिनाय 6,207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,,कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,सरवाड 11,मसुदा 4,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना,,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, ,कुल
स्थाई वारन्टी में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल

error: Content is protected !!