पटेल मैदान पर अपार जनसमूह के बीच रावण दहन

ravan dahan 005अजमेर दिनांक 11.10.2016, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि दिनांक 11.10.2016 को प्रातः 08.00 बजे माँ दुर्गा की मूर्ति का विर्सजन हेतु जुलूस बैण्ड बाजे सहित धूमधाम से पटेल मैदान ग्राउण्ड से प्रारम्भ होकर सुभाष उद्यान में पहुंचा। जहॉ माँ दुर्गा की मूर्ति, गणेश जी की मूर्ति, लक्ष्मी जी की मूर्ति, सरस्वती जी की मूर्ति, कार्तिकेय जी की मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया। इस अवसर पर पार्षद एवं संयोजक श्री समीर शर्मा सहपत्नि, पार्षद धर्मपाल जाटव, मेला अधिकारी एवम् उपायुक्त विकास श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री अजय ईनाणी, श्री मुकेश मुर्जवानी, श्री राजेन्द्र कुमार सेन, श्री ओम टेलर, श्री कृष्ण मुरारी माथुर, श्री राजेष बंजारा आदि उपस्थित रहे।
दषहरा महोत्सव 2016 के तहत् पटेल मैदान स्थित ग्राऊन्ड पर रावण, कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन अपार जन समुह के सम्मुख सांय 07.00 बजे किया गया। इस आयोजन का प्रारम्भ महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, रावण दहन समिति के संयोजक जे.के.शर्मा के साथ अनेक पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया। इससे पूर्व घसेटी बाजार स्थित रघुनाथ मंदिर से पटेल मैदान पहुंचने वाली भगवान श्री राम की सवारी का महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने स्वागत किया। इस अवसर पर आकर्षक आतिषबाजी का नजारा पेष किया गया। इस अवसर पर उपमहापौर श्री सम्पत सांखला, पार्षद श्री समीर शर्मा, श्री मोहन लालवानी, श्री चन्द्रेश सांखला, श्री अनिश मोयल, श्रीमति संतोष मोर्य, श्री कुन्दन वैष्णव, श्री विजय सिंह गहलोत, श्री सुनिल केन, उपायुक्त एवम् मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता सहायक अभियन्ता श्री प्रवीण गहलोत, राजस्व अधिकारी श्री प्रकाश डूडी, श्रीमति रेखा जेस्वानी सहित अनेक पार्षद, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री रामलीला मंचन में वृंदावन के आये कलाकारों द्वारा कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध, रावण वध, माता सीता से वानरों का मिलन, माता सीता की अग्नि परिक्षा आदि का भावपूर्ण मंचन किया गया। इससे पूर्व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा भगवान श्री राम की आरती की गई। इस अवसर पर पार्षद व संयोजक श्री भागीरथ जोशी, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्रीमति संतोष मोर्य, श्री किशोर सिंह, श्री प्रभुदयाल अवस्थी, श्री सुरेश खन्ना, श्री प्रभुदयाल अवस्थी, श्री किशोर सिंह आदि उपस्थित रहें।
संयोजक एवम् पार्षद श्री भागीरथ जोशी ने बताया कि दिनांक 12.10.2016 को श्री रामलीला मंचन में भरत मिलाप व श्री राम का राज्य अभिषेक, गोपाल भक्त का चरित्र आदि प्रसंगो का मंचन किया जायेगा।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत व जनमाष्टी महोत्सव 2016 के संयोजक व पार्षद श्री भागीरथ जोषी ने बताया कि दिनांक 12.10.2016 को जवाहर रंगमंच पर रात्री 07.30 बजे जनमाष्टमी महोत्सव के अवसर पर सुभाष उद्यान में प्रदर्षन करने वाली सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
मेला अधिकारी (गजेन्द्र सिंह रलावता)

error: Content is protected !!