क्षेत्रीय एवं गौत्रीय महासभाओं में बंटा रावत समाज एक हो

घणाबेडा माता मंदिर भीम में आयोजित रावत सेना की बैठक में बोले संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत
प्रदेश कार्यकारीणी का विस्तार, जिलाध्यक्ष बने फतेहसिंह व तहसील अध्यक्ष डूंगरसिंह

भीम में घणाबेडा माता मंदिर पर रावत सेना नव नियुक्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता
भीम में घणाबेडा माता मंदिर पर रावत सेना नव नियुक्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता
जवाजा। भीम में घणा बेडा माता मंदिर प्रांगण में रविवार को रावत सेना कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत ने रावत सेना के बैनर पर रावत समाज को ना केवल नवर से दिवेर तक बल्कि यहां से निकलकर अन्यत्र जाकर बसे समाज बंधुओं को एक सूत्र में बांधने की बात कही। उन्होने रावतों की विभिन्न क्षेत्रीय एवं गौत्रीय महासभाओं पर समाज को अलग-थलग करने का आरोप लगाते हुए समाज सेवा के नाम पर गंदी राजनीति करने वालों को अब सबक सिखाने की बात कहीं।
फतेहसिंह रावत
फतेहसिंह रावत
रावत समाज के हर दु:ख-दर्द में 108 एम्बुलेंस से पहले रावत सेना के पहुुंचने की बात कहते हुए अब तक रावत सेना में डेढ लाख से अधिक रावतों के जुडने की बात कहीं। कांग्रेस नेता गोपालसिंह पीटीआई ने रावत सेना द्वारा पिछल दिनों भीम के पास अजीतगढ गांव में हाइवे पर पुराने आशापुरा माता मंदिर को निर्माणधीन हाईवे कंपनी द्वारा तोडने की कार्रवाई का विरोध कर तोडने से रोकवाये जाने की बात कहते हुए युवाओं को रावत सेना से जुडने का आह्वान किया। भीम के सुजवात मंडला अध्यक्ष प्रेमसिंह चौहान ने रावत सेना के समाजहित कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद करने की बात कहीं।
डूंगरसिंह रावत
डूंगरसिंह रावत
रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह ने आगामी 28 अक्ठूबर को धनतरेस पर शस्त्र पूजन, 13 नवंबर को संत समागम समारोह और दिपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कहीं। अध्यक्षता रावत सेना के प्रदेश महामंत्री सुधीरसिंह भीम ने की। बैठक को अजमेर जिला अध्यक्ष राजकमलसिंह भूणाभाय, प्रदेश विधि संयोजक एडवोकेट जितेन्द्रसिंह पंवार, नसीराबाद विधानसभा अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह लामाना, अजमेर दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोरसिंह रावत, भीम के पूर्व सरपंच मोहनसिंह, प्रदेश महामंत्री टिकमसिंह कडीवाल, जवानसिंह अंधेरी देवरी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष प्रकाशसिंह कोटडा, देवीसिंह जवाजा, केसरसिंह डूंगाजी का गांव, जितेन्द्रसिंह कल्याणीपुर, करणसिंह अजमेर आदि ने संबोधित किया। संचालन प्रदेश प्रवक्ता हरिसिंह रावत ने किया। इससे पूर्व प्रदेश, जिला, तहसील कार्यकारिणी का विस्तार और शपथ दिलवाई गई।
प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार: रावत सेना की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत ने बरार निवासी भगवानसिंह रावत को प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश ऑडिटर विक्रमसिंह बलाड, प्रदेश आंदोलन प्रमुख देवीसिंह जवाजा, प्रदेश मंत्री सरपंच गिरधारीसिंह भीम, सरपंच भूपेन्द्रसिंह डूंगाजी का गांव व विजयसिंह रूपावत को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
राजसमंद जिलाध्यक्ष बने फतेहसिंह: रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत ने राजसमंद जिला अध्यक्ष फतेहसिंह भीम, उपाध्यक्ष अशोकसिंह, बहादुरसिंह रावत, खुमानसिंह लसाडिया, प्रकाशसिंह चौहान व यशवंतसिंह सिसोदिया, महामंत्री भगवानसिंह सेलमा व भगवतसिंह रावत, मंत्री दिपसिंह अजीतगढ, जालमसिंह गोमती, किसनसिंह बाघाणा, गणपतसिंह जस्साखेडा, हजारीसिंह फुतियाखेडा, हितेशसिंह टीकरवास, हनुमानसिंह जस्साखेडा व रमेशसिंह, जिला विधि संयोजक भगतसिंह नंदावट, जिला विद्यालय प्रमुख दिलवारसिंह, सह जिला विद्यालय प्रमुख देवेन्द्रसिंह, महाविद्यालय प्रमुख जसवंतसिंह नंदावट, सह महाविद्यालय प्रमुख गोविन्दसिंह हामला की बेर, कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह, ओमप्रकाशसिंह, जसवंतसिंह, सोहनसिंह, रणवीरसिंह आदि को बनाया गया।
भीम तहसील अध्यक्ष बने डूंगरसिंह: रावत सेना के भीम तहसील अध्यक्ष पद पर डूंगरसिंह भीम को नियुक्त किया गया। नगर अध्यक्ष प्रकाशसिंह रावत को बनाया गया। तहसील उपाध्यक्ष विक्रमसिंह, मदनसिंह व मनोहरसिंह पेलाडोल, चैनसिंह धर्मेशपुरी, ललितसिंह व परमेश्वरसिंह, महामंत्री महेन्द्रसिंह कालादो, विजेन्द्रसिंह नाबातो की तलाई व ओमपालसिंह आमनेर, मंत्री महेन्द्रसिंह समेलिया, हितेशसिंह, लक्ष्मणसिंह, नरेन्द्रसिंह, भूपेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रसिंह, खीमसिंह, अजीतगढ, खंगारसिंह पालरा, महेन्द्रसिंह छापली, भरतसिंह, जितेन्द्रसिंह, विधि संयोजक चैनसिंह, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मणसिंह, बाबूसिंह, दौलतसिंह, मोतीसिंह, नरेन्द्रसिंह आदि को नियुक्त किया गया।

error: Content is protected !!