सखा परिवार ने धूमधाम से मनाया गरबा एवं महारास उत्सव

zअजमेर। 17 अक्टूबर, 2017 सोमवार। रासरासेष्वर युगल सरकार श्री कृष्ण एवं माँ भगवती की आराधना का पर्व गरबा एवं महारास उत्सव श्री राधा-कृष्ण सखा परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया गया। अध्यात्म एवं भक्ति के इस पर्व पर राधा-कृष्ण सखा परिवार के सभी सदस्यों ने जमकर गरबर रास कर परमात्मा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। सखा परिवार के उमेष गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर के प्रधा संपादक श्री रमेष जी अग्रवाल ने सभी विजेताओं एवं संयोजकों को पुरूस्कृत करते हुए कहा कि हमारे सभी पर्व हमारी संस्कृति को जीवन्त कर देते हैं। हर्ष उल्लास एवं आनन्द से परिपूर्ण हमारे पुरा महत्व के पर्वों को सामूहिक रूप से शालीनता एवं पारम्परिक रूप से मनाने चाहिये तो आज के पाष्चात्य युग में नितान्त आवष्यक है। साथ ही ये पर्व हमारी नई पीढ़ी को भी और संस्कारवान बनायेंगे ही, उन्हें हमारी संस्कृति एवं इसके महत्व से भी अवगत करायेंगे।
आज के कार्यक्रम का संयोजन श्री हनुमान श्रीया, रमेष मित्तल, अषोक टांक, बेणीगोपाल गनेडीवाल एवं शंकरलाल जी बंसल ने किया। उत्सव में श्री ओमप्रकाष मंगल, किषनचंद बंसल, विष्णुप्रकाष गर्ग, श्याम सुन्दर बंसल, लक्ष्मीनारायण गनेडीवाल, लक्ष्मीनारायण हटुका, चतुर्भुज गनेडीवाल, दिनेष परनामी, पवन फतेहपुरिया, ईष्वर चन्द अग्रवाल, सुषील गोयल, अषोक तोषनीवाल, सहित अनेक श्रद्धालु सपरिवार उपस्थित रहे। उत्सव में श्री विमल गर्ग ने गरबा एवं महारास के भजनों की प्रस्तुति दी।

(उमेष गर्ग)
9829793705

error: Content is protected !!