कडेल ग्राम पंचायत ने बांटे 64 पट्टे

ग्राम पंचायत म­ आय¨जित हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर म­ भी ल¨ग¨ं क¨ मिली राहत
04d17527-d5a2-429b-a14f-fa06508594b1अजमेर, 21 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने कहा कि राज्य सरकार आमजन क¨ राहत देने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है। अधिकारी संवेदनशील ह¨कर ग्रामीण¨ं की समस्याओं का समाधान कर­। मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान, पंचायत शिविर और ऐसे ही अन्य य¨जनाओं केे जरिए ग्राम विकास के काम किए जाएं। उन्ह¨ंने विभिन्न विभाग¨ं द्वारा राए जाने वाले काम¨ं की समीक्षा भी की।
जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने आज कड़ैल ग्राम पंचायत म­ आय¨जित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर एवं रात्रि च©पाल म­ शिरकत की। उन्ह¨ंने शिविर म­ प्राप्त विभिन्न समस्याओं पर हाथ¨ं-हाथ कार्यवाही करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। श्री ग¨यल ने पशुधन बीमा य¨जना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामीण¨ं क¨ राहत दी जाए।
श्री ग¨यल ने कडैल शिविर म­ पट्टे के लिए प्राप्त 80 आवेदनों मे से 64 पट्टे वितरित किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक शानदार पहल है। इससे ग्रामीण¨ं की बड़ी समस्या का समाधान ह¨गा। इसी प्राकर लगभग 150 ग्रामीणों के श्रमिक कार्ड बनाए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 25 नए व्यक्तियों की पेंशन आरम्भ की गई। उन्ह¨ंने अधिकारिय¨ं क¨ र्निदेश दिए कि राज्य सरकार की जनकल्याणारी नीतिय¨ं व य¨जनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर­ ताकि ज्यादा से ज्यादा ल¨ग¨ं क¨ लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ श्री कमल राम मीना व उपखंड अधिकारी श्री मनम¨हन व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पांचूलाल को मिली 11 माह बाद पेंशन
कडैल ग्राम पंचायत के पांचूलाल की पेंशन गत् 11 माह से बन्द थी। श्ुाक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के दौरान पांचूलाल अपनी व्यथा सुनाने पहुचा मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने पांचूलाल के पास उपलब्ध कागजों का अवलोकन किया तो पता चला की उसकी पेंशन गत् 11 माह से नहीं आ रही थी। पेंशन के साथ बैंक खाते को लिंक करते समय भूलवश एक अंक के गलत अंकन के कारण खाता टेªस नहीं होने के कारण पेंशन रोकी गई थी। शिविर के दौरान ई मित्रा ग्राम सेवक के माध्यम से इस गलती को सुधारा गया तथा पांचूलाल की पेंशन हाथों-हाथ पुनः आरम्भ की गई। इससे पांचूलाल का वृद्ध चेहरा खिल उठा।

लाडपुरा म­ उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि का आवंटन
अजमेर, 21 अक्टूबर। लाडपुरा म­ करीब डेढ़ दशक से चली आ रही उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि आवंटन की मांग आज पूरी ह¨ गई। ग्रामीण¨ं की इस मांग के पूरी ह¨ने का जरिया बना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर। भूड¨ल म­ आय¨जित शिविर के द©रान हाथ¨ं-हाथ केन््रद के लिए भूमि दे दी गई। यहां 400 श्रमिकों के श्रमिक कार्ड सहित कई अन्य राहत­ भी ग्रामीण¨ं क¨ मिली।
उपखंड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण ने बताया कि पंचायत शिविर¨ं के तहत आज भूड¨ल म­ शिविर आय¨जित हुआ। शिविर म­ लाडपुरा के ग्रामीण¨ं की साल¨ं पुरानी मांग पर कार्यवाही करते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि आवंटित कर दी गई। शिविर म­ प­शन के 15 तथा रास्ता चिंहिकरण के 6 प्रकरण भी निस्तारित किए गए। इसी तरह 21 नामांतरणकरण भी किए गए। यहां 7 अतिक्रमण चिंहित किए गए। शिविर म­ 39 अन्य मामले भी निस्तारित हुए।

error: Content is protected !!