विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

beawar-samacharब्यावर, 21 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा दीपावली पर्व के मद्देनजर विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण शनिवार 22 अक्टूबर को 11 के.वी.कसाई मौहल्ला फीडर से संबंधित क्षेत्रों में प्रातः 10 से अपराह्न 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता सीएसडी प्रथम आशीष खण्डेलवाल ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण चम्पानगर, एन्थोनी नगर, चर्च कम्पाउण्ड, मिशन कम्पाउण्ड, कसाई मौहल्ला, हरिजन बस्ती, पाली बाजार, पीपलिया बाजार, औड़ान चौक, राठी चौराहा, मालियान चौपड़, शाहपुरा मौहल्ला, बोहरा पार्क, नयाबास, सिटी डिस्पेन्सरी, रेगरान छोटाबास आदि क्षेत्रा प्रभावित होंगे।–00–
शहर में फोगिंग जारी
ब्यावर, 21 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्षेत्रावार फोगिंग की जा रही है।
यहां होगी फोगिंग
आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए 19 से 22 अक्टूबर तक 2016 मेवाड़ी गेट बाहर, लोहार बस्ती, लोढ़ा पन्ना कॉलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा कॉलोनी, लोकाशाह नगर, अमरी का बाड़िया, प्रताप कॉलोनी, सैदरिया, सेन्ट्रल जैल, कड़ीवाल कुम्हारान मौहल्ला, ब्रह्मानन्द मार्ग, बलाड़ रोड़, चौहान कॉलोनी, अन्नपूर्णा नगर, बिचला बासा, विजयनगर मार्ग से दादा बाड़ी, ईसाइयों का बाड़िया से लेकर मसूदा बाईपास, दाधीच कॉलोनी,बाकोलिया कॉलोनी, श्यामनगर, भाटी कॉलोनी, तंवर कॉलोनी,कीर्ति नगर, आजाद नगर, शिवनगर, सूरज कॉलोनी, जय मातादी कॉलोनी, अभय नगर, मारोठिया कॉलोनी, नारायण नगर, प्रभू की बगिया के सामने गढ़ी थोरियान सम्पूर्ण, आर्य कॉलोनी, रमेश अपार्टमेन्ट, परमेश्वर कॉलोनी तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 9 में आने वाली गलियां एवं बीट संख्या 2 की सम्पूर्ण गलियां आदि क्षेत्रों में फोगिंग की जाएगी। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। –00–
मतदाता अधिकृत फार्म 24 अक्टूबर तक जमा होंगे
ब्यावर, 21 अक्टूबर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के समस्त व्यापारी, भागीदार फर्मो, दलालों व कम्पनी फर्मा को निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूची में मतदाता अधिकृत करने संबंधी कार्य के बारे में जानकारी देते हुए मतदाता अधिकृत फार्म 24 अक्टूबर तक जमा करवाने हेतु सूचित किया गया है।
सचिव कृषि उपज मण्डी समिति महेश शर्मा के अनुसार यदि किसी भागीदार फर्म, कम्पनी को मतदाता अधिकृत फार्म उपलब्ध नहीं हुआ है तो कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय ब्यावर से कार्यालय समय में फार्म प्राप्त कर 24 अक्टूबर 2016 तक फार्म की पूर्ति कर अनिवार्य रूप से जमा करवाएंगे।–00–
आर्ट एक्सल कोर्स 22 अक्टूबर से
ब्यावर, 21 अक्टूबर। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ब्यावर द्वारा विद्यार्थियों के लिए 5 दिवसीय आर्ट एक्सल कोर्स का आयोजन रांकाजी की बगीची में 22 अक्टूबर से किया जाएगा।
संयोजिका रश्मि जैन के अनुसार आर्ट एक्सल कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक व बौद्धिक विकास करना है। इस कोर्स के लिए आयोजित शिविर में जयपुर की अनुभवी शिक्षिका अर्पणा सेवाएं देंगी। शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक में जसपाल सिंह हुडा, राजेन्द्र कौर, नरेन्द्र आनन्दानी, कुशाल खत्रा, ऋतु अग्रवाल, अनुपम रूणीवाल, रमेश राखेचा, राजेन्द्र बाड़मेरा आदि मौजूद थे।–00–
प्रेस नोट
ब्यावर, 21 अक्टूबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा विभाग की योजनाओं से संबंधित कार्य करवाने की सेवाएं देने संबंधी प्रकाशित विज्ञापन के संबंध में प्रेस नोट ज़ारी कर बताया गया है कि उक्त विज्ञापन राज्य सरकार एवं विभाग से समर्थित नहीं है।
सहायक निदेशक दिनेश दत्त शर्मा ने बताया कि ई-एम्प्लोयी मैनेजमेन्ट सर्विसेज जयपुर द्वारा गत 17 अक्टूबर 2016 को प्रचारित विज्ञापन में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की योजनाआें से संबंधित कार्य करवाने संबंधी सेवाएं देने का उल्लेख है, जो कि राज्य सरकार तथा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग से समर्थित नहीं है, इस संबंध में सूचित किया गया है कि विभाग व राज्य सरकार उक्त संस्थान द्वारा किसी भी प्रकार के सेवा दोष के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। –00–

error: Content is protected !!