संस्कृति द स्कूल का 12वाँ वार्षिकोत्सव 24 व 25 को

sanskriti school logoसंस्कृति द स्कूल अपना 12वाँ वार्षिकोत्सव व प्रदर्शनी दिनांक 24 व 25 अक्टूबर को मनाने जा रही है। दिनांक 24 अक्टूबर को प्रातः 10बजे वाइस हैड बॉय व वाइस हैड गर्ल के अभिभावकों के कर कमलों द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जायेगा जो की 25 अक्टूबर शाम 6ः00बजे तक चलेगी। प्रदर्शनी को डिजिटल प्रजेन्टेंशन के माध्यम से दर्शाया गया है साथ ही प्रत्येक विषय वस्तु का इसमें समावेश किया गया है। आर्ट , क्राफ्ट , फिजिक्स , कैमिस्ट्री , बायोलॉजी, मैथ्स , इतिहास , भूगोल , स्पोर्ट्स, अंग्रेजी , हिन्दी ,संस्कृत आदि सभी विभागों ने अपनी तैयारी आकर्षक चार्ट ,मॉडल, चित्र, प्रजेन्टेशन आदि द्वारा प्रदर्शित किये है। प्रदर्शनी में विद्यार्थी अपने उत्कर्ष कौशल व श्रम का परिचय दे रहे है।
नोर्थ वेस्टर्न रेलवे के डी आर एम श्री पुनित चावला के मुख्य आतिथ्य में नन्हें मुन्हे का अंकुर कार्यक्रम का आयोजन सांय 5ः45 बजे पर किया जाएगा । प्रोग्राम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मंगलाचरण के साथ होगा। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि गतवर्ष के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण करेंगे। पारितोषिक वितरण के बाद सांस्कुतिक कार्यक्रम का आगाज होगा। इससे नन्हे-मुन्हें ’’बेटी जीवन का अभ्युदय’’ को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। छोटे बच्चे संदेश देंगे कि खेल का जीवन में क्या महत्व है। सरगम के बच्चे अपनी सुरीली आवाज का जादू बिख्ेारेंगें। लंच बाक्स के माध्यम से मुम्बई के डिब्बा वालों द्वारा अन्न का सदुपयोग व ज़रूरतमंद को भोजन पहुंचाने का बहुत ही सजीव चित्रण किया गया है । महिला कैदियों का तिलोनिया में पूर्ववास को जीवन्तता से दर्शाया गया है। सामाजिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों के जीवन का उनके द्वारा किये गए कर्म को परिलक्षित किया गया । टॉक शो में नन्हें मुन्नों ने गायन , वादन,नाटक, मूकाभिनय, वाद-विवाद आदि से कार्यक्रम के चार चाँद लगाये है।
कार्यक्रम को श्रेष्ठतम सीमा तक ले जाने हेतु विद्यार्थीगण व अध्यापक वर्ग कड़ी मेहनत कर रहे है।

ले . कर्नल ए के त्यागी
प्राचार्य

error: Content is protected !!