ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला शुरू

pushkar melaपशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक जीएल मीणा के अनुसार।
पुष्कर मेला 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक आयोजित होगा।
31 अक्टूबर को झंडा चौकी की स्थापना हो गई।
2 नवम्बर को चौकियों की स्थापना।
8 नवम्बर को विधिवत झण्डारोहण।
इसी दिन सफ़ेद चिट्टी कटेगी।
9 नवम्बर को रवन्ना जारी होगा।
11 नवम्बर को विकास व् गीर प्रदर्शनी का उदघाटन होगा।
8 से 13 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
11 से 13 नवम्बर तक पशु प्रति योग्यताए होंगी।
मेले का समापन कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ 14 नवंबर को होगा।

नाथू शर्मा, पुष्कर।

error: Content is protected !!