हस्तशिल्पियों, दस्तकारों, बुनकरों का ऑनलाइन पंजीकरण

ब्यावर, 7 नवम्बर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर 30 नवम्बर 2016 तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्रा पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर
ग्राम पंचायत काबरा व किशनपुरा के शिविर में हुए महत्वपूर्ण कार्य
ब्यावर, 7 नवम्बर। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत काबरा व किशनपुरा में आयोजित हुए शिविर में जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि गत शुक्रवार ग्राम पंचायत काबरा व किशनपुरा में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर राहत दी गई। उन्होंने बताया कि काबरा के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत 6 कार्य 25 लाख 22 हजार एवं राज्य वित्त आयोग के तहत 2 कार्य 7 लाख 41 हजार रूपये राशि के स्वीकृत हुए। इसी क्रम में शिविर में 4 हैण्डपम्प मरम्मत , 13 जन्म प्रमाण पत्रा, 3 मृत्यु प्रमाण पत्रा, 16 अदेयता प्रमाण पत्रा, एमजेएसए के तहत 10 पौधारोपण, 92 निर्माण श्रमिकां का पंजीयन, 6 टन ठोस कचरे का निस्तारण, 22 साईल हैल्थ कार्ड का वितरण, 126 पशुओं का टीकाकरण, 8 वृद्धावस्था पेंशन, 4 विधवा पेंशन, 3 विशेष योग्यजन पेंशन की स्वीकृति, विद्युत संबंधी 54 शिकायतों का निस्तारण, 200 रोगियों को परामर्श, 234 रोागयों की निशुल्क जांच, आंगनबाड़ी केन्द्रों को 200 खिलौनों व 100 यूनीफार्म की प्राप्ति एवं 285 लोगों को भामाशाह योजना संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया।
किशनपुरा में भी हुए कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत किशनपुरा के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित शिविर में शिविर में 10 जन्मप्रमाण पत्रा, 10 मृत्य प्रमाण पत्रा, 6 टन ठोस कचरे का निस्तारण, 60 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत 9 पंजीयन, 12 पशुओं का उपचार व दवा वितरण, 3 वृद्धावस्था, 6 विधवा व 4 विशेष योग्यजन को पेंशन स्वीकृति, 3 विद्युत शिकायतों का निस्तारण, 15 रोगियों की निशुल्क जांच व परामर्श आदि कार्य किये गए। साथ ही आमजन को भामाशाह योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।–00–
रोगों से बचाव हेतु फोगिंग कार्य जारी
ब्यावर, 7 नवम्बर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्षेत्रावार फोगिंग की जा रही है।
यहां होगी फोगिंग
नगर परिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए 8 नवम्बर 2016 तक चांग गेट से सूरजपोल गेट, अजमेरी गेट से मेवाड़ी गेट तक (इन सभी क्षेत्रा में आने वाली गली मौहल्ले) सम्पूर्ण मुख्य बाजार में आने वाली गलियां आदि क्षेत्रा में फोगिंग की जाएगी। –00–

error: Content is protected !!