“भारत को जानो प्रतियोगिता-प्रश्न मंच“ का आयोजन

img-20161109-wa0015आज दिनाक 9.11.2016 को भारत विकास परिषद अजमेर ने “भारत को जानो प्रतियोगिता-प्रश्न मंच“ का आयोजन सेन्ट जोजफ स्कूल पर्बतपुरा- अजमेर में किया। इस प्रश्न मंच में सीनीयर एवं जूनियर वर्ग के बीच प्रश्न मंच विभिन्न राउण्ड सम्पादित किया गया। डाॅ कमला गोखरू परिषद की ओर से प्रान्तीय पर्यवेक्षक एवं विशिष्ट अतिथी फादर हैनरी पिं्रसीपल सेन्ट जोजफ स्कूल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डाॅ सुरेश चंद्र गाबा ने की। प्रवक्ता अनुपम गोयल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, मथुरा प्रसाद गुलाब देवी विद्यालय, माहेश्वरी इन्टरनेशनल स्कूल, सेन्ट्रल गल्र्स विद्यालय, सेन्ट जोजफ विद्यालय, वैदिक स्कूल पर्बतपुरा एवं राजकीय विद्यालय माखुपूरा ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के सुजीत कुमार सक्सेना व दीपक कुमार राय एवं जुनियर वर्ग में इसी स्कूल के सांध्यदीप त्रिपाठी व जयपाल सिंह राठौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी टीमें 13 नवंबर 2016 को प्रान्तस्तरीय प्रतियोगिता में गंगापुर-भीलवाड़ा में अजमेर शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के छात्रों का चयन पूर्व में आयोजित लिखित प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता संचालन डाॅ हरीश बेरी जी ने किया। सभी विद्यालयों के गुरूजनों का आभार एवं छात्रों को बधाई श्री रामचंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में किया। कार्यक्रम में श्री वी.के.पाठक, श्री अशोक गोयल , श्री एस.के.बंसल जी ने सक्रिय स्कोरर्स के रूप मे निभाई।

अनुपम गोयल
प्रचार मंत्री भारत विकास परिषद
राष्ट्रीय अधिवेशन 2016
9214429399

error: Content is protected !!