विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ संसदीय सचिव ने किया

dsc08760अजमेर, 11 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित विभिन्न राजकीय विभागों एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ शुक्रवार को संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने किया। इस मौके पर पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल पाठक, डीआरएम श्री पुनीत चावला एवं श्रीनगर की प्रधान श्रीमती सुनिता रावत भी उपस्थित थी।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में वर्तमान शासन के 3 वर्ष के दौरान हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं कार्यक्रमों के लगभग 60 छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा संसदीय सचिव को विभिन्न छाया चित्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व संसदीय सचिव ने दीप प्रज्जवलन कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
मेला मैदान के सामने आयोजित इस विकास प्रदर्शनी में पशु पालन विभाग, राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान बीकानेर, जिला परिषद, तालुका विधिक सहायता समिति, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, डाक विभाग, रसद विभाग, जिला साक्षरता समिति, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, जिला अग्रणी बैंक, कृषि विभाग एवं रेलवे द्वारा विकास कार्यो का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में गैर सरकारी संगठनों द्वारा समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया गया। हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा विश्व शान्ति के लिए ध्यान एवं प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। यहां रिलेक्सेक्शन के द्वारा तीर्थ यात्राी एवं पर्यटक तनावमुक्त होकर तरोताजा हो सकते है। पशु क्रुरता निवारण समिति पशु प्रेम का संदेश दिया। अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्था मसूदा उपभोक्ताओं को जागरूक किया। इसी प्रकार ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान, मीनू स्कूल एवं चाईल्ड लाइन, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं विश्वामित्रा सेवा समिति द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी गई।
इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आगामी 14 नवम्बर 2016 तक चलेगी।

पुष्कर मेले के समापन समारोह में होगा घुड़सवारी शो
अजमेर, 11 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के समापन समारोह में 14 नवम्बर को प्रातः 9 बजे घुड़सवारी शो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
पुष्कर मेला अधिकारी ने बताया कि अजमेर जिला घुड़सवारी संघ तथा अन्तर्राष्ट्रीय घुड़सवार जयदीप सिंह के द्वारा घुड़सवारी शो का आयोजन होगा। इसमें जम्पींग, टेट पेकिंग, कैबिज कटिंग, स्टेडिंग स्लूट जैसे घुड़सवारी के विशेष करतब दिखाएं जाएंगे। कार्यक्रम में सेन्ट एंसलम के चिन्मय जांगिड़, डीपीएस के समर्धी मित्तल, सृष्टि सिशोदिया, मोहित बियानी, गौतम हिण्डोनिया, मोहित दाधिच एवं संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हाॅर्स पीटी का आयोजन किया जाएगा।

मेला क्षेत्रा में पशु पालकों को मिल रही है निःशुल्क पशु चिकित्सा
24 घण्टे उपलब्ध है पशु चिकित्सा सुविधा

अजमेर, 11 नवम्बर। अन्र्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में पशु पालकों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा 24 घण्टे निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है।
पशु पालन विभाग के उप निदेशक एवं पुष्कर मेला अधिकारी डाॅ. श्याम सुन्दर चन्दावत ने बताया कि पुष्कर मेले में पशु पालकों एवं व्यापारियों के पशुओं की चिकित्सा के लिए विभाग द्वारा मेला मैदान के सामने स्थित पशु चिकित्सालय तथा दडा स्थित पशु चिकित्सालय एवं एक मोबाइल यूनिट के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी गई है। इससे पशु पालक मेला अवधि के दौरान 24 घण्टे पशुओं का निःशुल्क उपचार करवा सकेंगे। विभाग द्वारा अब तक 1083 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया है।

error: Content is protected !!