प्रस्तावित मिनरल फैक्ट्री की लीज निरस्त करे

सेवामें,
श्रीमान् उपखंड अधिकारी महोदय जी,
उपखंड कार्यालय, ब्यावर (अजमेर)

20161115_125631विषय: राजस्व गांव कालिंजर के खेतों के बीच में लीज माइंस पर बिना रिको
एवं बिना खनन उत्पादक (कच्चा माल) के प्रस्तावित मिनरल फैक्ट्री की लीज
निरस्त करे, साथ ही प्रस्तावित फैक्ट्री लीज पर खनन का कच्चा माल उपलब्ध
ही नही होने के कारण फैक्ट्री को चलाने के लिए करीब सात किलोमीटर दूर
राजस्व ग्राम शाहपुरा में स्थित दूसरी अन्य माइंस का कच्चा माल परिवहन
करने को लेकर गांव की चरागाह-भूमि पर बिना प्रशासनिक स्वीकृति के जेसीबी
मशीन द्वारा बनाई जा रही सडक पर तत्काल रोक लगाने और फैक्ट्री की लीज को
आगामी सात दिवसों में निरस्त करवाने की मांग बाबत।

महोदय जी,
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि प्रशासन की लापरवाही
और अनदेखी के कारण ग्राम पंचायत राजियावास के राजस्व गांव कालिंजर में
खेतों के बीच में नियम-विरूद्ध लीज माइंस पर बिना खनन उत्पादक (कच्चा
माल) के राजस्व गांव शाहपुरा में स्थित करीब सात किलोमीटर दूर दूसरी अन्य
माइंस से खनन उत्पादक (कच्चा माल) ला कर कालिंजर गांव में लीज पर
प्रस्तावित मिनरल फैक्ट्री के संचालन पर रोक लगाकर प्रस्तावित फैक्ट्री
की लीज निरस्त नही होने पर फैक्ट्री से उडने वाले पाउडर से ग्रामीणों की
सैंकडों बीघा की खेतीबाडी बंजर होकर नष्ठ हो जाएगी और पंचायत के प्रेम
सागर तालाब के बहाव क्षेत्र में लग रही इस फैक्ट्री से आसपास में सिंचाई
का एकमात्र स्त्रोत प्रेम सागर तालाब को भी नुकासन होगा। साथ ही फैक्ट्री
से महज पच्चास मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ स्थित है जहां मगरा
क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केन्द्र माना जाने वाले प्रसिद्ध चमत्कारिक
आराध्यदेव श्री ईच्छापूर्ण दाणा बाबा का मंदिर परिसर एवं मेला मैदान को
भी भारी नुकासन होगा। फैक्ट्री से सौ मीटर की दूरी पर आबादी क्षेत्र है
और राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ पर होटले, ढाबे व अन्य प्रतिष्ठानों के साथ
स्कूल की आरक्षित भूमि भी प्रभावित होगी। इन सबके बावजूद फैक्ट्री के
उडने वाले पाउडर से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडेगा
और सिलोकोसिस नामक जानलेवा बिमारी भी होने की संभावना बड जाएगी। फैक्ट्री
मालिक ने किसानों का खेतों में आवगमन का आम रास्ता भी बंद कर रखा है।
ग्रामीणों ने फैक्ट्री लगाने और फैक्ट्री लीज पर कच्चा
माल उपलब्ध नही होने के कारण शाहपुरा गांव स्थित दूसरी माइंस से कच्चा
माल लाने के लिए जेसीबी मशीन से गांव की चरागाह भूमि पर बिना प्रशासनिक
स्वीकृति के जेसीबी मशीन से सडक बनाने का विरोध करते हुए प्रशासन से
प्रस्तावित फैक्ट्री को स्थायी रूप से बंद करवाने और उसकी लीज निरस्त
करने की मांग को लेकर गत 28 अक्ठूबर 2016 को कालिंजर के ग्रामीणों ने
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण
पंचायत शिविर में विधायक शंकरसिंह रावत व प्रधान गायत्री देवी के समक्ष
तत्कालीन शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी श्रीमान आशीष गुप्ता को ज्ञापन
सौंप कर फैक्ट्री पर कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन आज तक कोई सुनवाई
नही हुई है।
इसके बाद गत 7 नवम्बर 2016 को ग्राम पंचायत मुख्यालय
पर अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पंचायत कोरम बैठक में उप सरपंच श्रीमान्
ओमप्रकाशसिंह चौहान ने कालिंजर में प्रस्तावित मिनरल फैक्ट्री पर स्थायी
रोक लगाने व फैक्ट्री की लीज निरस्त कर ग्राम पंचातय द्वारा पूर्व तथा
भविष्य में फैक्ट्री लगाने को लेकर किसी तरह का कोई अनापत्ति प्रमाण-पत्र
(एनओसी) जारी नही करने का पहला प्रस्ताव सदन में सर्वसहमति से पारित कर
लिया गया है। इसके बावजूद भी फैक्ट्री का निर्माण कार्य एवं चरागाह में
रास्ता निकालने का कार्य जोरशोर से चल रहा है।
अतः श्रीमान् उपखंड अधिकारी महोदय जी अब अगर आगामी सात
दिवसों में हमारी ये मांगे पूरी नही की गई तो हम सभी ग्रामीण प्रशासन एवं
फैक्ट्री के खिलाफ में उग्र आंदोलन करेगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी
प्रशासन होगी।

निवेदक,

समस्त ग्रामवासी, कालिंजर

ग्राम पंचायत-राजियावास (जवाजा)
प्रतिलिपी वास्ते सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु:
1. माननीय मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधरा जी राजे, राजस्थान सरकार
2.माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जी, राजस्थान सरकार
3. जिला कलेक्टर श्रीमान गौरव जी गोयल, अजमेर
4. माननीय विधायक श्रीमान शंकरसिंह जी रावत, ब्यावर
5. उपखंड अधिकारी कार्यालय, ब्यावर
6. तहसीलदार श्रीमान योगेश अग्रवाल, ब्यावर
7. श्रीमान एमई साहब, भू एवं खनन विभाग, ब्यावर
8. माननीय प्रधान गायत्री जी रावत, पंचायत समिति, जवाजा
9. श्रीमान सरपंच ग्राम पंचायत, राजियावास
10. श्रीमान ग्राम सेवक, ग्राम पंचायत, राजियावास
11. श्रीमान हल्का पटवारी, कालिंजर (राजियावास)

निवेदक,
समस्त ग्रामवासी, कालिंजर
ग्राम पंचायत-राजियावास (जवाजा)

error: Content is protected !!