पीबीएम में भी ATM खाली

aqua-y2-pro_20161115_172319बीकानेर 15/11/16
नोटबंदी के निर्णय में जनता इस कदर सरकार के साथ है कि संवेदनशील जगहों पर भी ATM सुविधा की अनुपलब्धता पर शांत है। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम अस्पताल में हार्ट हॉस्पीटल के बाहर SBBJ का एकमात्र ATM है किंतु खाली है और वहां कोई जरूरतमंद पैसा नहीं निकल पा रहा। वहीं मौजूद मरीज के एक परिजन ने पूछने पर कहा कि बैंककर्मी दिन रात काम कर रहे हैं। बावजूद इसके ऐसे में भी पूरे समय तक तो बैंक परिसर के ATM भी खाली पड़े हैं तो बैंक से दूरदराज के ATM के खाली होने की शिकायत करना ठीक नहीं लगता। एक अन्य मरीज के परिजन ने बताया कि पीबीएम के सामने एक्सरे गली में सिंडीकेट बैंक का एक एटीएम तो कई दिन से आउट ऑफ वर्किंग में है लेकिन उससे कुछ दूरी पर sbbj की शाखा और अन्य बैंकों के एटीएम हैं । हालांकि इन दिनों कुछ देर के लिए ही ये एटीएम खुलते हैं जो स्थानीय निवासियों व मरीजों के परिजनों की जरूरत का अंश मात्र भी पूरा नहीं कर पाते। लोगों ने इस कठिन समय में राष्ट्रहित में बैंकों को उनकी श्रेष्ठ सेवाओं के लिए सराहते हुए अधिकारियों से मांग करते हुए संवदनशील जगहों पर 24X7 एटीएम सुविधा सुनिश्चित करवाने को प्राथमिकता देना जरूरी बताया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!