जम्मू से रवाना हुई साईकिल रैली का अजमेर में स्वागत

20161115_174843अजमेर, आज दिनांक 15 नवम्बर 2016 को शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन व रोटेरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल रैली जम्मू से रवाना हुई थी। जो पूरे देश में स्वच्छ भारत पालियो मुक्त भारत व शिक्षा अभियान पर शिक्षा का संदेश देशभर में देगी। जिसके अजमेर आगमन पर इसका स्वागत सौमांगल्य पर अजमेर पुलिस उपअधीक्षक श्री अवनीश कुमार अजमेर विकास के प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेडा, नगर निगम आयुक्त डॉ. प्रियव्रत पाण्डे व तीनो रोटेरी क्लब के अध्यक्ष अजमेर मेट्रो के रमेश मोयल, अजमेर मिडटाउन के प्रेम चन्दवानी, अजमेर मैन के राजीव तोषनीवाल ने किया। कार्य़क्रम संयोजक रमेश मोयल ने बताया कि इसमें 23 साइकिल सवार लोग शामिल हैं। व कुल 47 लोगों का डेलिगेशन कश्मीर से कन्याकुमारी की रैली में शामिल रहेगा। यह रैली 4500 किमी की दूरी तय करेगी। जो विश्व की सबसे लम्बी दूरी वाली साईकिल रैली होगी। इससे पूर्व में फ्रांस में मात्र 3500 किमी की साईकिल रैली हुई है। अगले दिन 16 नवम्बर 2016 को प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर अजमेर श्री गौरव गोयल व अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत को रोटेरी क्लब के सभी सदस्यगण द्वारा साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर अजमेर से आगे के मार्ग की ओर रवाना किया जायेगा। इसमें कई निजी महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं व आमजन भी उपस्थित रहेंगे।

रमेश मोयल
अध्यक्ष
अजमेर रोटेरी क्लब

error: Content is protected !!