नोटबंदी के विरोध में एसडीपाई ने प्रदर्षन कर दिया ज्ञापन

br1br2फ़िरोज़ खान,बारां
नोट बंदी के फैसले के विरोध में सोषल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्षन कर राश्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्षनकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज ने सरकार के इस फैसले की निंदा की। साथ ही कहा कि एनडीए सरकार के काले धन को लगाम लगाने के लिए विमुद्रीकरण के फैसला खतरनाक है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह फैसला आम नागरिक को परेषानी में डालने वाला साबित हो रहा है। यह तथाकथिक सर्जिकल स्ट्राइक काले धन के समुद्र की बड़ी मछलियों को पकड़ने के लिए नाकाफी है। जो विदेषों में या रियल स्टेट में कालाधन निवेष कर उस पर कंुडली मार कर बैठी हैं। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार का यह कदम महज छोटे व्यापारियों को फंसाने वाला प्रतीत होता है। इसका अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। साथ ही 40 प्रतिषत वह छोटे व मध्यम कारोबारी प्रभावित होंगे, जिनका रोजमर्रा का कारोबार नगद लेन-देन पर चलता है। दिहाड़ी मजदूर, किसान, गरीब व महिलाओं को नोटबंदी के चलते घर चलाना मुष्किल हो रहा है। ज्ञापन में आरोप में आरोप लगाया कि पहले की सरकारों ने भी नोटबंदी की थी। लेकिन तब बडे नोट इतने प्रचलन में नहीं थे। सरकार का यह कदम कालाधन समाप्त करने वाला नहीं इसे बढ़ाने वाला साबित होगा। यह कार्पोरेट घरानों द्वारा लिए गए ऋण से डूबते बैंकों को बचाने का प्रयास है। इससे पूर्व सभी कार्यकर्ता अंजुमन चैराह एकत्रित हुए। जहां से हाथों में तख्तियां व पार्टी की झंडिया लेकर बाइक रैली कें रूप में रवाना हुई। जो धर्मादा चैराहा, मैन मार्केट, प्रताप चैक, स्टेषन रोड, चारमूर्ति चैराहा हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्षन भी किया। ज्ञापन देने वालों में नेषनल कोर्डिनेटर सादिक सर्राफ, बारां नगर अध्यक्ष इरषाद अंसारी, प्रेस सचिव इफ्तिखार, षाहिद, वसीम, अषफाक, आबिद, इष्तियाक, नदीन, षाकिर, नियाज, कालू असलम, भूरा, मंसूर, कमर, हनीफ, षहादत, अमीन आदि कार्यकर्ता षामिल थे।

error: Content is protected !!