जीवन में सफलता पाने हेतु विद्यार्थियों द्वारा शुरू से लक्ष्य निर्धारण जरूरी

पंचायतीराज मंत्रा श्री सुरेन्द्र गोयल ने किया
छात्रा संघ कार्यालय का उद्घाटन एवं कार्यकारिणी को दिलायी शपथ

beawar-samacharब्यावर, 30 नवम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मंत्रा श्री सुरेन्द्र गोयल ने आज ब्यावर के सनातनधर्म राजकीय महाविद्यालय में छात्रा संघ कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद अभिषेक सिंह चौहान की अध्यक्षता में छात्रा-संघ कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए मुख्यअतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों का आह्वान किया कि व्यक्ति को अपने जीवन में सफलता हांसिल करने के लिए विद्यार्थी काल से ही लक्ष्य निर्धारित करके चलना चाहिए क्योंकि बिना लक्ष्य के जीवन को सफल बनाना कोरी कल्पना है। उन्होंने विद्यार्थियों को एक-एक सैकण्ड, मिनट,दिन, माह, वर्ष की उदाहरण सहित समय की महत्ता समझाते हुए कड़ी मेहनत, अनुशासन व लग्न के साथ मानवीय मूल्यों एवं संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षार्जन की आवश्कता प्रतिपादित की। साथ ही शिक्षक समुदाय को राष्ट्र-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित कर छात्रा-छात्राओं को श्रेष्ठ शिक्षा-दीक्षा देने हेतु सदैव तत्पर रहने की बात कही।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री शंकर सिंह रावत भी ने छात्रा संघ की नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देकर प्रेरक उद्बोधन दिया। छात्रासंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान की कार्यकारिणी द्वारा मुख्यअतिथि मंत्रा श्री गोयल को सामूहिक रूप से तलवार भेंट कर अभिन्नदन किया गया एवं महाविद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों में सेक्शन अभिवृद्धि संबंधी विशेष मांग रखी, जिस पर समारोह दौरान ही ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मंत्रा श्री गोयल ने मोबाईल से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्रा महोदय को समस्या से अवगत कराया और पृथक से ब्यावर विधायक के माध्यम से उक्त बारे में राज्य सरकार को अवगत करवाया जाकर समस्या निवारण हेतु आश्वस्त किया।
समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नलिनी यादव, उपाचार्य तथा प्राध्यापकगण, छात्रा-छात्रा, मुख्यवक्ता सुभाष ओझा, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता जय किशन बल्दुआ, नरेश कनौजिया, पवन जैन, शंकरसिंह भाटी व अन्य जन उपस्थित थे। समारोह का संचालन डॉ. आशुतोष पारीक एवं प्रो. नलिनी पारीक ने किया। –00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 1 दिसम्बर को
ब्यावर,30 नवम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 1 दिसम्बर 2016 गुरूवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। –00–
रैन बसेरे स्थापित
ब्यावर, 30 नवम्बर। सर्दी के मद्देनजर खुले स्थान पर रहने वाले बेघर परिवारों व व्यक्तियों हेतु सर्दी से बचाव व रात्रि विश्राम के लिए नगर परिषद ब्यावर द्वारा अस्थायी रैन बसेरे स्थापित किये गए हैं। आयुक्त नगरपरिषद श्री पीयूष समारिया के अनुसार अस्थायी रैन बसेरे बिदाम देवी बुरड़ धर्मशाला रेलवे स्टेशन रोड़ एवं श्री चांदमल मोदी पुस्तकालय नेहरू भवन के पास स्थापित किये गए हैं, इन रैन बसेरों के प्रभारी क्रमशः स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय नगरपरिषद भंवरलाल जावा एवं कनिष्ठ लिपिक नगरपरिषद कृष्ण कान्त शर्मा को नियुक्त किया गया है। –00–

error: Content is protected !!