लघुकथार्चन का लोकार्पण किया लोकसभा अध्यक्षा ने

img-20161201-wa0005अजमेर/अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की राष्ट्रीय समिति सदस्य डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली द्वारा रचित लघुकथाओं के तृतीय संग्रह ‘लघुकथार्चन-3‘ का लोकार्पण नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा महाजन और गोवा की राज्यपाल डॉ. मृदुला सिन्हा ने किया। पाँचवां स्तंभ पत्रिका परिवार द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह में डॉ. पंचोली का नागरिक अभिनन्दन भी किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. मृदुला सिन्हा ने कहा कि डॉ. पंचोली ऐसे ज्ञानीपुरूष एवं विरले व्यक्तित्व हैं जिनकी लेखनी ने भाषा और विषय की गंभीरता और गहनता को सदैव उद्घाटित किया है। नयी पीढ़ी को प्रोत्साहित करते हुए अनवरत लेखनी के धनी, उद्भट वेद विद्वान का सम्मान सम्पूर्ण साहित्य जगत का सम्मान है। उल्लेखनीय है कि डॉ. पंचोली के इससे पूर्व दो लघुकथा संग्र्रह प्रकाशित हुए हैं। वेद, कथा, सामयिक आलेख, निबंध, नाटक, कविता इत्यादि विविध विधाओं के प्रतिष्ठित लेखन के साथ इन दिनों वे लघुकथाओं के सृजन में व्यस्त हैं। इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ब्रजकिशोर कुठियाला, डॉ रामशरण गौड़ एवं संगीता सिन्हा जैसे विशिष्ट अतिथिगणके साथ अनेक प्रबुद्धजन भी उपस्थित थे।

उमेश कुमार चौरसिया
जिला संयोजक
‘अ.भा.सा.परि. अजमेर‘
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!