मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे

img-20161209-wa0022केंद्रीय पुलिस बल के महानिदेशक अनिल डोंडियाल ने घोषणा की कि डेंगू मलेरिया स्वाइन फ्लू आदि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर रोकथाम और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लाल थदानी के प्रयासों से कालू की ढाणी कुन्दननगर ग्रुप 1 में हैचरी बनायी और मलेरिया लार्वा खाने वाली गप्पी मछलियां डाली गयी ताकि कैंपस के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों से निजात दिलायी जा सके । सी आर पी ऍफ़ में कार्यरत डॉ संगीता मैरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी नूर मोहम्मद सी एम् ओ डॉ जसविंदर सिंह डॉ सुमन कौशिक डॉ परिहार ने फोगिंग आदि में चिकित्सा विभाग द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार जताया । मलेरिया विभाग से रामस्वरूप साहू अखिल सक्सेना रामनारायण भागचंद विजयसिंह आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!