जिला प्रमुख ने किया कानाखेड़ी, ब्यावरखास एवं रूपनगर ग्राम पंचायत शिविर का औचक निरीक्षण

पंचायत शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्यवायी के निर्देश
dsc06898अजमेर 16 दिसम्बर। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने शुक्रवार को पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत कानाखेड़ी एवं जवाजा पंचायत समिति की ब्यावर खास व रूपनगर ग्राम पंचायतों में आयोजित पंड़ित दिनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू होकर पंचायत शिविर में उपस्थित विभागों के अधिकारियों को आम जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत कानाखेड़ी में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी नही पहुंचने पर ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने शिविर में अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवायी करने के निर्देश दिये।
श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कानाखेड़ी में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 38 वृद्धावस्था की बंद पेंशन को पुनः प्रारम्भ करने एवं 25 नये पेशन प्रकरण को प्राथमिकता से करने हेतु जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने मौके पर उपस्थित अधिकारीओं को निर्देश दिये। पंचायत शिविर में श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान सुनिता रावत, विकास अधिकारी सुधिर कुमार पाठक, नायब तहसीलदार स्वाती झा सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत ब्यावर खास में पेंशन के 62 आवेदन पत्र, खाद्य सुरक्षा के 94, महात्मा गांधी नरेगा में केटेगरी 4 के 11 आवेदन, 72 ग्रामीणों को नरेगा जॉब कार्ड, 4 ग्रामीणों को पट्टा वितरण कर राहत प्रदान की गयी । ग्राम पंचायत रूपनगर एवं ब्यावर खास पंचायत शिविर के दौरान ब्यावर उपखण्ड अधिकारी पीयूष सामरिया, जवाजा प्रधान गायत्री देवी, विकास अधिकारी शिवदान सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रमुख वंदना नोगिया का ब्यावर खास सरपंच विजेन्द्रसिंह रूपपुरा एवं रूपनगर में सरपंच नवाबुद्दीन ने शॉल एवं बुका भेंटकर स्वागत किया।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!