अवैध खनन के विरूद्ध जिले में चला अभियान

कई जगह हुई जप्ती की कार्यवाही
mherukalaअजमेर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन के विरूद्ध अभियान चलाकर उपकरण एवं सामग्री जप्त की गई। इसके लिए राजस्व अधिकारियों, खनन विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस विभाग के संयुक्त दल का गठन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि मसूदा तहसील के खरवा गांव में फैल्सपार खनिज से भरे हुए दो ट्रेक्टर मय ट्राॅली जप्त किए गए। इनके मालिक ब्यावर निवासी मदन सिंह रावत के विरूद्ध चालान काटकर 28-28 हजार का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार सांवर तहसील के मेहरूकलां गांव में बजरी का अवैध खनन करते हुए दो ट्रेक्टर एवं ट्राॅली को भी जप्त किया गया। इसके साथ ही ट्रेक्टर परिवहन करने वाले एक चालक मुकेश पुत्रा रामलाल को भी पकड़ा। इनके विरूद्ध माईन्स मिनरल रेगुलेशन एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इन्हें अग्रिम कार्यवाही के लिए जप्त करके पुलिस थाने में ले जाया गया और एफआईआर दर्ज की गई।
अभियान के दौरान सांवर तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह, खनि अभियंता हरिश गोयल, सहायक खनि अभियंता सांवर सुरेश शर्मा तथा स्थानीय पुलिस थाने की नफरी ने कार्यवाही की।

1 thought on “अवैध खनन के विरूद्ध जिले में चला अभियान”

  1. Yanha Pani Ki bat karo to javab nahi dete he saheb Avedkhanan jari he kyo Aesa mahol banta he ki log galat kam karane me gorej nahi karte he ye Ab Aam bat ho gai he kanun ka khof nahi kisi me

Comments are closed.

error: Content is protected !!