श्रृद्धेय संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम साहेब का निर्वाण दिवस

zअजमेर 21 दिसम्बर। श्रृद्धेय संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम साहेब जी के निर्वाण दिवस के अवसर पर महंत राम मुनि व महंत हनुमान राम के आशीर्वाद से पुष्कर चुंगी चौकी के पास श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम में हवन, दुग्धाभिषेक, रामधुनी, आरती और संत महात्मा व अनुयायियों ने आम भण्डारे में भाग लिया।
इस अवसर पर महंत राममुनि महाराज ने कहा कि स्वामी हिरदाराम जी ने पूरा जीवन मानव सेवा में लगा दिया। उन्होंने बुढ़े, बच्चे व बीमार को ईश्वर का यार बताया, उनकी भावना से सेवा करने वाले को लोकपरलोक में सबसे बड़ा पुण्य प्राप्त होता है। उन्होने कहा स्वामी जी के शिष्य महंत हनुामनराम अपने गुरू के बताये मार्ग पर निरन्तर अग्रसर हैं।
इस अवसर पर कंवल प्रकाश, हरी चन्दनानी, प्रेम केवलरमानी, प्रकाश मुलचन्दानी, महेन्द्र तीर्थानी, तुलसी सोनी, मोहन तुलसयानी आदि संगत कार्यक्रम में मौजूद रही।

कंवल प्रकाश
मो. 9829070059

error: Content is protected !!