विद्युत निगम के 20 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के बीस आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेषनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेषन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि नियुक्त किये गये ट्रेनी में 3 कर्मी को कनिष्ठ लिपिक के पद पर, 4 को सहायक प्रथम के पद पर, 11 को सहायक द्वितीय के पद पर तथा 2 को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ लिपिक के पद पर कुमारी अनिता रेगर पुत्री श्री सुखदेव रेगर टांक को अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला वृत) अजमेर के कार्यालय में नियुक्ति दी गयी है। जबकि श्रीमती सुमन पत्नी श्री सुरेष कुमार को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर तथा श्री बालमुकन्द चौधरी पुत्र श्री रामूराम चौधरी को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर कार्यालय में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सहायक प्रथम के पद पर श्री लक्ष्मण सिंह पुत्र श्री चतर सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर कार्यालय में लगाया गया है। जबकि श्री राजकुमार गमेती पुत्र श्री देवीलाल गमेती को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में, श्री हेमन्त सैनी पुत्र श्री फुलचन्द सैनी को अधीक्षण अभिंयता (पवस) नागौर में तथा श्री हैदरअली पुत्र श्री अमीरूद्धीन को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर कार्यालय में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सहायक द्वितीय के पद पर श्री नारयण सिंह राठौड़ पुत्र श्री मनोहर सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) चितौड़गढ़ कार्यालय में लगाया गया है। जबकि श्री धर्माराम मेहरा पुत्र श्री श्रवणराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री लादुलाल लौहार पुत्र श्री रतनलाल लौहार को अधीक्षण अभियंता (पवस) चितौड़गढ़ में, श्री रतनलाल जटीया पुत्र श्री प्रताप जटीया को अधीक्षण अभियंता (पवस) चितौड़गढ़ में, श्री बनवारीलाल कुमावत पुत्र श्री मांगुराम कुमावत को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्री सद्धाम कुरेषी पुत्र श्री श्योकत कुरेषी को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री अनिल कुमार पुत्र श्री बनवारीलाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनू में, श्री रमेष कुमार यादव पुत्र श्री पदमाराम यादव को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्री जगदीष प्रसाद पुत्र श्री चौथमल को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्री श्रवण कुमार पुत्र श्री रामनारायण खटीक को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में तथा श्री हेमेन्द्रसिंह रावत पुत्र श्री कर्मसिंह रावत को अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा कार्यालय में लगाया गया है। इसी प्रकार चपरासी के पद पर श्रीमती माया देवी पत्नी श्री परषुराम नेहरा को अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला वृत) अजमेर कार्यालय में नियुक्त किया गया है तथा श्रीमती रेखाकुमारी वैष्णव पत्नी श्री भरत वैष्णव को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
निगम के सचिव (प्रषासन) ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक को रेमुनरेषन के रूप में प्रतिमाह 6100 रूपये, सहायक प्रथम को 5900 रूपये तथा सहायक द्वितीय एवं चपरासी को 5300 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।

ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 12 विद्युत चौपालें
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 25 सितम्बर मंगलवार को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.वृ) श्री आर.के. शर्मा ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे़ से 2 बजे़ तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 25 सितम्बर को गगवाना, नागेलाव, बुद्धवाड़ा, सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, पाटन, मारवा, रामसर, बोराड़ा़, राजपुरा एवं देवलियाकला के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपालंे लगेगी।

error: Content is protected !!