मंत्री अनिता भदेल ने अपने जन्म दिवस पर किये श्रमदान व सेवा कार्य

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हुए कई कार्यक्रम, लाखों रूपये की विकास कार्यो की घोषणायें
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत मलूसर बावड़ी में श्रमदान
101 यूनिट रक्तदान, सघन वृक्षारोपण, सदन के बच्चों को स्टेशनरी किट

82अजमेर 23 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आज तीनों मण्डलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों की मुख्य अतिथी महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक श्रीमती अनिता भदेल, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, उपमहापौर सम्पत सांखला, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, कंवल प्रकाश व वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
जानकारी देते हुए आर्यमण्डल के मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची ने बताया कि उनके मण्डल में प्रातः ही मलूसर बावड़ी पहाड़गंज पर श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने खुद फावड़ा चलाकर और तगारी उठाकर श्रमदान करते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य का शुभारंभ किया। श्रीमती भदेल को श्रमदान करता देख जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन भी इस पुनीत काम में जुट गए।
इस अवसर पर भदेल ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा चलाये जा रहे जल स्वावलम्बन अभियान राजस्थान अब देश और दुनिया में जलक्रांति के अग्रदूत के रूप में जाना जा रहा है। राजस्थान की जनता ने अपने दम पर इस मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को सफल बनाकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल सहेजने की परम्परा कोे आगे बढ़ाते हुए शहर और गांवोें के पुराने जल स्रोतों को संवारने के लिए लोग स्वतः आगे आएंगे तो इससे प्रदेश में जल संकट दूर होगा और प्रदेश को जल स्वावलम्बी बनाने के सरकार के प्रयास सफल होंगे। उन्होने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री चाहती है हम खेतों को हरा-भरा बनाना चाहते हैं और हर गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना चाहते है। इसके लिए हमारा प्रयास है कि बरसात की एक-एक बूंद राजस्थान की धरती में समाए और यहां के लोगों की प्यास बुझाने के काम आए। इस अवसर पर विधायक द्वारा 3 करो़ड़ की लागत से पानी की टंकी व सिन्धुवाड़ी कॉलोनी में 15 लाख की लागत से सड़क की घोषणा की।
आदर्श मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर सेटेलाईट हॉस्पिटल आदर्श नगर में आयोजित होगा। जिसमें 101 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से बच्चों को किट का भी वितरण किया गया कार्यक्रम के समापन अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की।
झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणीपुरा में कम्प्यूटर लेब का नवीनीकरण व लोकापर्ण उद्घाटन अवसर पर संस्था ‘‘पहल जन सेवा संस्थान’’ के अध्यक्ष नितिश आत्रेय द्वारा कम्प्यूटर लेब का टेबल, कुर्सी इत्यादि सामान विद्यालय में भेंट किया गया। श्रीमती भदेल द्वारा स्कूल की चार दिवारी पर होने वाले खर्च को विधायक कोष से देने की घोषाण की। वार्ड नम्बर 44 में स्थानीय पार्षद संतोष मौर्य व पहल जन सेवा संस्थान द्वारा 51 सघन वृक्षारोपण मय ट्री गार्ड का कार्यक्रम चन्द्रा स्टोर के सामने पालबीचला में आयाोजित किया गया।
दयानन्द बाल सदन केसरगंज में विद्यार्थीयों को ‘‘पहल जन सेवा संस्थान’’ के सहयोग से स्टेशनरी किट वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पूर्व सांसद रासासिंह रावत, सदन अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार आर्य व सदन प्रशासन द्वारा श्रीमत भदेल के जीवन दीर्घायु होने के मंत्र पढ़ स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया व विधायक कोष से 10 लाख रूपये के विकास कार्यो की घोषणा की।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तीनों मण्डल आर्य मण्डल, झलकारी बाई मण्डल और आदर्श मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर जिले के पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्रीय कॉलोनी के अध्यक्ष व क्षेत्रवासी इन कार्योक्रमों में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्षों मुकेश खींची, सोहन शर्मा व बलराज कच्छावा, शहर जिला मंत्री नरपत सिंह कच्छावा, अमृतलाल नाहरिया, पार्षद मोहन लालवानी, भवानी सिंह जैदिया, रमेश मारू, शंकर नाथ, गोवर्धन गुर्जर, पुरण जाटोलिया, भगवान सिंह राजोरिया, प्रदीप तुनगरिया, काजल जेठवानी, प्रेम सिघारिया, चरणसिंह लबाना, मोहनदास मोटवानी, ओम धर्मावत, विनोद साधवानी, अटल शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज भाटी, महेन्द्र पटेल, महेन्द्र पटेल, हेमंत सुनारीवाल, एच.एस. वर्मा, रणजीत चौधरी, दुर्गा प्रसाद, कमल गुजराती, अरूणा मिश्रा, मोईन खान, रंजन शर्मा, रितेश डाबरिया, दूर्गा प्रसाद शर्मा, नीतू शर्मा, पिंकी गुर्जर, उर्मिला गढ़वाल, राजेश घाटे, घीसू गढ़वाल, मोहन राजोरिया, तिलक रावत, देवकरण सामरिया, कपील बिमाल, भागचन्द सैन, ललित चौहान, रमेश, चन्द्रकान्त बुंदेल, नन्द किशोर जाग्रत, राजेश गोयर, कमलेश बुन्देल, पवन बैरवा, गजेन्द्र, रेवती, दिनेश भदेल, शैलेन्द्र महावर, सुनीता निमेडिया, सीपी वर्मा, पीसी शर्मा, घनश्याम सिंह राठौड़ पूर्व पार्षद, वरणदीप सिंह, बीना टांक, सुरेन्द्र धवन, रजनीश चौहान युवा मार्चा, संतोष मोर्य, एससी मोर्चा धमेन्द्र जी सांखला, पूर्व पार्षद दलजीत सिंह, राजेन्द्र प्रजापति, गंगा सिंह, शैलेन्द्र सतरावला, महेश लखन, भैरू भाई गुर्जर, रामलाल खींची, उमेश गर्ग, प्रभा शर्मा, श्यामलाल तंवर, सम्पत भाटी, रविन्द्र जादोन, प्रकाश नोगिया, सुमन, पवन गोठवाल, अरविन्द शर्मा, सोहन सिंह, आनन्द सिंह राजावत, देवेन्द्र सिंह शेखातव, अजीत सिंह मंकू, दलजीत शर्मा, अरूण शर्मा, अशोक शर्मा, दिनेश चौहान, अन्नु भाई, पंकज पटेल आदि कार्यकर्ता, अधिकारी व आम जनता उपस्थित थे। पहल जन सेवा संस्थान के सचिव राजेश भाटी, शैलेन्द्र गोयल, योगेश महावर, शिवा कनौजिया आदि उपस्थित थे।
विधायक अनिता भदेल का 44वाँ जन्म दिवस
सुबह से ही कार्यकर्ताओं, कॉलोनी अध्यक्षों व क्षेत्रवासियों द्वारा फूल माला व बुके भेंट करने व अलग अलग कार्यक्रमों में केक कटवाकर बधाई प्रेषित करने का सिलसिला सुबह से शाम तक चलता रहा।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री अर्जुन मेघवाल से भेंट की
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री अर्जुन मेघवाल के अजमेर प्रवास के दौरान ऋषि उद्यान में भेंट की व स्वामी दयानन्द सरस्वती भवन में स्वामी जी के जीवन का चित्रण मंत्री महोदय के साथ देखा। इस अवसर पर श्री अर्जुन मेघवाल द्वारा अनिता भदेल को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।

गोविन्द राज
महांमत्री आर्य मण्डल भाजपा
मो. 7568245015

error: Content is protected !!