‘स्वस्थ अजमेर’ कार्यक्रम : भागीदारी में महिलाओं की संख्या ज़्यादा रही

united ajmerरविवार दिनांक 25-12-16 को यूनाइटेड अजमेर का ‘स्वस्थ अजमेर’ कार्यक्रम सुबह सात बजे से नौ बजे तक आयोजित किया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि आज की भागीदारी में महिलाओं की संख्या ज़्यादा रही ।
यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन और सुशील पाल ने जानकारी दी कि आज फ़िट्नेस जिम के परीक्षित राठौड़ द्वारा ऐरोबिक्स, बैटल रोप और स्पीड लैडर आदि से वर्क आउट करवाया गया जिस के लिए सभी में भारी उत्साह रहा ।
बच्चों और महिलाओं में टायर रेस के लिए जोश रहा ।
सभी ने लट्टू, कंचे, बैडमिंटन , सतोलिया , क्रिकेट और साइकल चलाई और गली के खेलों के मज़े लूटे ।
आज के कार्यक्रम के लिए नितिन जैन व उन की टीम का मुख्यरूप से सहयोग रहा ।
यूनाइटेड अजमेर की ओर से कार्यक्रम में आनंद अग्रवाल , सर्वेश्वर अग्रवाल , सतीश बंसल , रोहित छीपा , संजय टाँक, सागर टाँक , ओम् स्वरूप माथुर , एस एन नुवाल, नरेंद्र सिंह शेखावत , विपुल खंडेलवाल , चंद्रु सहिजवानी , मनीषा सहिजवानी , आलोक शर्मा , अनिता भार्गव , ललित खत्री , संजय माहेश्वरी ,रवि मित्तल और विनोद गुप्ता का सहयोग रहा ।
अगली बार का स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम जनवरी माह के अंतिम रविवार को urban हाट , वैशाली नगर के पास सुबह सात बजे से नौ बजे तक आयोजित किया जाएगा ।

error: Content is protected !!