तम्बाकू मुक्ति उपचार हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

img-28-12-16चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला तम्बाकू नियत्रंण प्रकोष्ठ के द्वारा तम्बाकू मुक्ति उपचार हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राजीव गॉधी भवन (बोर्ड ऑफिस) मे किया गया। जिसमे श्रीमान डॉ. के.के.सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर ट्रेनिंग प्रषिक्षक डॉ. पोकरणा जी व श्रीमान् धन्नाराम (एडवोकेट राजस्थान हाईकोर्ट) की उपस्थिति मे इस कार्यषाला का संचालन किया गया।जिसमे कार्यक्रम की शुरूवात करते हुए डा. के.के. सोनी ने कहा कि चिकित्सा विभाग के सभी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ अपने-अपने स्तर से तम्बाकू उपायोगकर्ता को तम्बाकू सेवन छोडने के लिये प्ररित करे।
डॉ. पांेकरणा जी ने तम्बाकू मुक्ति उपचार की समस्त प्रकिया को विस्तार से बताया। उन्होने इसमे बताया कि आम जन मे तम्बाकू सेवन की आदत किस प्रकार हो जाती है। तम्बाकू उपभोगकर्ताओ की इस आदत को छुडाने मे एक चिकित्सक की अहम भुमिका है।उन्होने इससे संम्बधित उपयोग मे आने वाली दवाईयो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात क्ज्ब्ब् की समन्वयक डॉ0 पुनिता जैफ ने बताया कि इस प्रोगाम को जन जन तक पहुॅचाने के लिये हमे आप सभी के सहयोग की आवष्यकता है जिससे यह प्रोग्राम प्रत्येक गॉव, स्कुल, मौहल्ले तक पहुॅचे तथा सभी लोगो को तम्बाकू से होने वाली हानियो की जानकारी हो। इसके साथ ही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीयो को चालान बुक वितरित की गई।
इसके पश्चात श्रीमान् धन्नाराम (एडवोकेट राजस्थान हाईकोर्ट) ने चालान काटने की प्रकिया को विस्तृत रूप से समझाया तथा उसमे आने वाली बाधाओ का समाधान किया अतः अन्त मे सामाजिक कार्यकर्ता सीता जाट ने प्रषिक्षको का धन्यवाद किया व सभी प्रतिभागियो से इस कार्यक्रम को अपने स्तर पर सफल बनाने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम मे ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी,चिकित्सा अधिकारी, जीएनएम, एएनएम तथा तम्बाकू नियत्रंण प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
अजमेर

error: Content is protected !!