सीनियर सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं की स्थाई योग्यता सूची जारी

bser 450अजमेर 31 दिसम्बर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड ने वर्ष – 2016 की सीनियर सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं की स्थाई योग्यता सूची जारी कर दी है। सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग की अस्थाई योग्यता सूची में पूर्व में दस स्थानों पर 38 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया था, परन्तु अब संवीक्षा उपरान्त एक नये परीक्षार्थी के शामिल होने से योग्यता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या 39 हो गई है। विज्ञान वर्ग में दो परीक्षार्थियों के स्थान परिवर्तन भी हुए है। कला वर्ग की अस्थाई योग्यता सूची में दस स्थानों पर पूर्व में 20 परीक्षार्थियों ने स्थान प्राप्त किया था, परन्तु अब संवीक्षा उपरान्त दो नये परीक्षार्थी योग्यता सूची मे शामिल हुए है तथा चार परीक्षार्थी योग्यता सूची से बाहर हो गये है। इस कारण योग्यात सूची में 11 परीक्षार्थियों के स्थान में परिवर्तन हुआ है। वाणिज्य वर्ग की योग्यता सूची में एक परीक्षार्थी का स्थान परिवर्तन हुआ है। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा की योग्यता सूची में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग की योग्यता सूची में एक नये परीक्षार्थी झुंझुनू जिले के टेगौर बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, गुढागौड़जी के दीपेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह नामांक 2585092 ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। पूर्व में नवम् स्थान प्राप्तकर्त्ता मनोज कुमार नामांक 2512401 के संवीक्षा में दो अंक वृद्धि से सातवाँ स्थान और पूर्व में नवम् स्थान प्राप्त करने वाले अंकित गोयल नामांक 2639587 के एक अंक वृद्धि से अब योग्यता सूची में अष्टम् स्थान हो गया है। वाणिज्य वर्ग में अस्थाई योग्यता सूची में सातवें स्थान पर रही कु. ज्योति नाहर नामांक 2711397 अब एक अंक वृद्धि से छठे स्थान पर आ गई है।
सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग की योग्यता सूची में दो नये परीक्षार्थी शामिल हुए है। चतुर्थ स्थान पर मालपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कु. प्रियंका शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा नामांक 3246650 और आठवें स्थान पर सूरतगढ़ तहसील के न्यू ज्योति बाल विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल की कु. विष्णु प्रिया पुत्र श्री चन्द्रभान नामांक 3241048 शामिल हुई है। योग्यता सूची में 11 परीक्षार्थियों का स्थान परिवर्तन हुआ है। कु. मेघना अग्रवाल और प्रकाश जो पूर्व में चौथे स्थान पर थे अब पांचवे स्थान पर, भाग्श्री तोमर जो पूर्व में पांचवे स्थान पर थी जो अब छठे स्थान पर, शिवानी प्रजापत जो पूर्व में छठे स्थान पर थी वो अब सातवे स्थान पर, मेघा सिरोहिया जो पूर्व में सातवें स्थान पर थी वो अब आठवें स्थान पर, शिखा शर्मा जो पूर्व में आठवें स्थान पर थी वो अब नवें स्थान पर और पूर्व में नवें स्थान पर रहे पांच परिक्षार्थी क्रमश: नीतू कुमारी, मांगीलाल, कु. शुभम् कुमावत, कु. अल्पा ढेलू और अंजली शर्मा अब दसवें स्थान पर आ गये है।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!