निगम द्वारा एक लाख 17 हजार 73 घरेलू कनेक्शन जारी

avvnl thumbअजमेर, 3 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक एक लाख 17 हजार 73 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में एक लाख एक हजार 385 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के तथा 15 हजार 688 कनेक्शन बीपीएल श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में भीलवाड़ा में 15 हजार 326 कनेक्शन जारी किये गये जबकि नागौर वृत में 14 हजार 545, सीकर में 14 हजार 515, प्रतापगढ़ में 12 हजार 671, उदयपुर में 11 हजार 168, झुंझुनूं में 10 हजार 623, अजमेर जिला वृत में 9 हजार 53, चितौड़गढ़ में 7 हजार 912, डूंगरपुर में 6 हजार 997, बांसवाड़ा में 5 हजार 97, राजसमन्द में 4 हजार 701 तथा अजमेर शहर वृत में 4 हजार 465 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 12 हजार 376 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 2 हजार 418 कनेक्शन, झुंझुनूं में एक हजार 820, नागौर में एक हजार 424, भीलवाड़ा में एक हजार 380, उदयपुर में एक हजार 247, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 129, अजमेर शहर वृत में 903, राजसमन्द में 577, चितौड़गढ़ में 535, बांसवाड़ा में 377, डूंगरपुर में 332 तथा प्रतापगढ़ में 234 कनेक्शन जारी किये गये है।
—000—
‘‘स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना‘‘ की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई
अजमेर, 3 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्रा के कृषि उपभोक्ताओं के कृषि क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में वृद्धि और राजस्व हानि को रोकने के लिए कृषि उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना की गई थी जो पूर्व में 31 दिसम्बर, 2016 तक प्रभावी थी, जिसकी अवधि बढ़ाकर 31 जनवरी, 2017 कर दी गई है।
उक्त आदेश अति. मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री एन.एल. सालवी ने जारी किए है।

error: Content is protected !!