भागवत कथा एवं विष्णु महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर

विभिन्न कमेटियों को सौंपे कार्य

xxअजमेर 05 जनवरी। संन्यास आश्रम गंज के तत्वावधान और आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिव ज्योतिषानंद के सान्निध्य में आयोजित 8 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ आयोजन समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। गंज स्थित आश्रम पर महंत स्वामी शिव ज्योतिषानंद के सान्निध्य में आहूत इस बैठक में सफल आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए गठित की गई विभिन्न कमेटियों को उनके कार्य सौंपे गए।
स्वामी शिवज्योतिषानंद ने बताया कि अजमेर की पवित्र धरा पर होने वाल यह धार्मिक अनुष्ठान बड़ा महत्त्व रखते हुए अभूतपूर्व होगा। इस आयोजन में सुबह हवन यज्ञ अनुष्ठान होंगे और दोपहर से शाम तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर उन्हें दायित्व व सेवा कार्य सौंपा गया है।
यह बनी है कमेटियां
आयोजन स्थल पर मंच व्यवस्था के लिए गठित कमेटी प्रभारी का दायित्व आश्रम के सेवाधारी शंकर लाल बंसल और पंकज खंडेलवाल को सौंपा गया है। संत सेवा समिति प्रभारी किशनाराम विश्नोई, शोभायात्रा समिति विमल गर्ग व भागीरथ जोशी, आवास व्यवस्था समिति प्रभारी रवि अग्रवाल, टेंट लाइट व माइक समिति दिनेश सोनी, प्रचार-प्रसार कंवल प्रकाश किशनानी, परिवहन समिति एस.के.बंसल, भोजन व्यवस्था समिति दिनेश परनामी, मंगल कलश वितरण समिति अल्का गौड, हवन यज्ञ व्यवस्था समिति ईश्वर पोखलेर, प्रशासनिक व्यवस्था समिति भागीरथ जोशी व शशि प्रकाश इंदौरिया, सफाई व्यवस्था धर्मेन्द्र शर्मा पार्षद, पेयजल व्यवस्था झारनेश्वर सेवा समिति, प्रसाद वितरण व्यवस्था के लिए केशव माधव, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता और अनुशासन समिति का प्रभारी लेखराज सिंह राठौड़ को बनाया गया है। स्वामी शिवज्योतिषानंद ने बताया कि इन सभी समितियों के प्रभारियों और सदस्यों को उनक कार्यों में जुट जाने का आह्वान करते हुए सभी से धार्मिक अनुष्ठान को निर्विघ्न संपन्न करवाने की अपील की गई है। इस बैठक में कालीचरण खण्डेलवाल, शंकरलाल बंसल, किशन बंसल, शिव शंकर फतेहपुरिया, दिनेश परनामी, पंकज खंडेलवाल, दिनेश सोनी, कंवल प्रकाश किशनानी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

कौशल जैन
मो. 8094430099

error: Content is protected !!