‘‘एक शाम हेमूं कालाणी के नाम‘‘ कार्यक्रम 20 को

hemu kalaniवैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर, सिंधी बोली विकास समिति एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से शुक्रवार दिनांक 20 जनवरी,17 को सांय 6.30 बजे से वैशालीनगर चौरसिायावास रोड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में अमर शहीद हेमूं कालाणी के 75 वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर ‘‘एक शाम हेमूं कालाणी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा उक्त निर्णय श्री जी.डी.वरिन्दानी एंव जयप्रकाष मंधाणी की अध्यक्षता में श्रीझूलेलाल मंदिर वैषालीनगर में आयोजित आज बैठक में लिया गया ।
महासचिव प्रकाष जेठरा नें बताया कि इस अवसर पर सांय देश भक्ति गीत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष नेवंदराम बसरमलानी नें बताया कि बच्चों व्दारा देष भक्ति गीतों पर नृत्य किया जायेगा व देष भक्ति गीत प्रस्तुत किये जायेगें । हेमू कालाणी के चित्र के समक्ष श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए व्दीप जलाये जायेगें और हेमू कालाणी को श्रध्दांजलि अर्पित करनें का सुझाव दिया । राजकुमार सतवानी नें युवाओं को प्रेरणा देनें के लिये उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाले जानें का सुझाव दिया । श्री खुषीरामम ईसरानी नें बताया कि आजादी के आंदोलन में सिंध के सपूत शहीद हेमूं कालाणी को 21 जनवरी 1943 में अंग्रेजों व्दारा वीर सपूत को फांसी पर चढा दिया गया था । बैठक में उपस्थित श्री हीरानन्द लौंगानी, रमेषा कृपलानी, प्रकाष जेठरा, जयकिषन बदलानी, सुनिल लखवानी, वासुदेव गिदवानी, नारायणदास रोचवानी, विनोद कंजानी, दौलत छतवानी, भगवानदास पिंजानी, मुरली गुरनानी, राम भगतानी , भैरूमल षिवनानी व्दारा निर्णय लिया गया कि वैषालीनगर जनता कॉलोनी में स्थित हेमूं कॉलाणी पार्क में एडीए अध्यक्ष को पत्र लिखकर निवेदन किया जाय कि पार्क में हेमूं कॉलाणी की मूर्ति लगना चाहिये तथा पार्क का सौन्दर्यीकरण करवाया जाना चाहिये ।

(प्रकाष जेठरा)
महासचिव
मो. 9414279062

error: Content is protected !!