आश्रय स्थल के चारो ओर अवैध अर्तिक्रमण

zzअजमेर मे पार्षदो को मिल रहा है हाटॅलो मे खाना ओर गरीब को सोने के लिये चद्दर तक नसीब नही हैण् कुछ दिन पहले अजमेर नगर निगम पार्षदो की बैठक एक हाटल मे की गई आराम से खाना पीना हूया पर सडक पर बेघर लोगो पर इस सर्दी मे क्या हाल होगा इसकी जरा भी चिंता नही हैण्
जब सचिन पायलट अजमेर से सासंद ओर कमल बाकोलिया जी जब अजमेर के मेयर थे तब अजमेर मे मदारगेट रोड पर पडाव मे गरीबो के लिये आश्रय स्थल बनाया गया था जो अभी भी चालू है परन्तु अब इसकी हालत तो देखो अन्दर पीने के पानी की कमी पंखे नही है कमरो मे गंदगी भरी पडी है चददर ओर रजाई नही है आश्रय स्थल के चारो ओर अवैध अर्तिक्रमण हो गया है आश्रय स्थल के बाहर जमकर गंदगी फैली पडी है आश्रय स्थल को लोगो ने पार्किंग स्थल बना दिया है अब गरीबो के लिये बना इसीलिए प्रशासन भी इतना ध्यान नही देता है नेताओ के लिये सर्किट हाऊस मे रहने के फाईव स्टार जैसी सुविधा है पर गरीबो की कोन सुने अगर कोई गरीब मर भी जाये तो प्रशासन को क्या फर्क पडेगा स्थानीय पार्षद रूची श्रीवास्तव ने भी कई बार आश्रय स्थल मे असुविधा के लिये प्रशासन को अवगत कराया लेकिन प्रशासन भी गरीबो की सेवा मे जादा रूची नही दिखाता है आश्रय स्थल के बाहर ट्रान्सपोर्ट व्यापारीयो ने जमकर कब्जा कर रखा है चारो तरफ गन्दगी फेली पडी है लोग आश्रय स्थल के चारो तरफ पेशाब करके अपना योगदान दे रहै है आश्रय स्थल के सामने का रोड पूरा टूटा पडा है हम कहते है हमारा शहर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है लेकिन पडाव क्षैत्र जो शहर का मुख्य रोड है ऊसके यह हालात है तो शहर के अन्दर गलीयो के क्या होगे अब सवाल अजमेर के सभी पार्षदो पर उठता है क्या वह इस आश्रय स्थल जो गरीबो के लिये बना है ऊसके लिये आवाज नही ऊठा सकते है क्या इसे अर्तिक्रमण मुक्त नही करा सकते है क्या गरीबो के लिये पानी की रजाई चददर की व्यवस्था नही करवा सकते है क्या यह सब आश्रय स्थल की यह हालात देखकर मुजे अजमेर शहर के गरीब परिवारो पर एक गाना याद आ रहा है कोन सुनेगा किसको सुनाये इसलीये चुप रहते हैण्
विजय काकाणी 9509821144

error: Content is protected !!