लोटियाना एवं बड़कोचरा में जनकल्याण पंचायत शिविर 20 जनवरी को

beawar-samacharब्यावर,19 जनवरी। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम की श्रृंखला में शुक्रवार 20 जनवरी को जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुख्यालय लोटियाना एवं बड़कोचरा में ग्रामीणों के हितार्थ शिविर आयोजन रखा गया है। विकास अधिकारी शिवदानसिंह ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर में संबंधित पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों को मौके पर ही विभिन्न समस्याओं के निस्तारण किये जाने के साथ ही उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सार्थक जानकारी प्रदान की जाएगी।–00–
बराखन में एसआईक्यूई की कार्यशाला सम्पन्न
ब्यावर,19 जनवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में कक्षा 1 से 5 तक अध्ययन करवाने हिन्दी एवं पर्यावरण विषय के शिक्षकों की एसआईक्यई की कार्यशाला का आयोजन हुआ। एसआईक्यूई कार्यशाला में बराखन, टॉडगढ़, आसन एवं मालातों की बेर नोडल के 44 अध्यपकों ने भाग लिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए गुणवतापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए आह्वान किया कि कक्षा 1 से 5 तक के समस्त बालकों को अपनी कक्षा स्तर तक की शिक्षा गुणवतापूर्ण हों। संदर्भ व्यक्ति मानसिंह चौहान व्याख्याता ने हिन्दी एवं पर्यावरण विषय को रोचक बनाने तथा खेल-खेल कर सीखने की विधाओं को अपनाने संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सभी संभागी अपनी अध्यापन कार्ययोजना बनाकर साथ लाए तथा गहनता से कार्ययोजना पर चर्चा की एवं शिक्षण कार्य को उपयोगी बनाने में कार्यशाला को सार्थक बताया। –00–

error: Content is protected !!