शहीद हेमू कालाणी के 75वें बलिदान दिवस पर उमड़ा सिंधी समाज

IMG_20170121_124733अजमेर । भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद हेमू कालाणी के 75वें बलिदान दिवस पर आज प्रातः 12.15 बजे झूलेलाल मंदिर स्थित हेमू कालाणी प्रतिमा पर पुष्पहार भेंट कर उनका पुण्य स्मरण किया। सिन्धी समाज के गणमान्य नागरिकों में सिंधु सत्कार समिति से मोहन चेलानी, हरीश खेमानी,काजल जेठवानी, श्वेता शर्मा, विनोद नागरानी , गोविन्द जैनानी , जयकिशन लखियानी , उत्तम गुरबक्शानी, गोविन्द मनवानी, किशन ज्ञानी भारतीय सिंधी समाज से स्वतंत्र सैनानी इसरसिंह बेदी, मनोहर नील वाले, राजेश झुरांनी, अशोक मंगलानी, सरकारी अधिकारियों में डॉ लाल थदानी , ज्योति ककवानी, प्रकाश टहिल्यानी, सिटी मजिस्ट्रेट ने भी शहीद हेमू कालानी को याद किया । सिंधी संगीत समिति द्वारा स्कूली बच्चों की रैली का आयोजन रखा गया । पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी व् महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । घनश्याम भुरानी और रमेश चेलानी ने अगुवानी की और आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!