ब्यावर : महिलाओं ने लिया तेजा मेला का आनन्द

ब्यावर। नगर परिषद ब्यावर की ओर से आयोजित तेजा मेला के अंतिम दिन जलजूलनी एकादशी को शहर के मुख्यमार्गा से होते हुए मेला- स्थल तेजा चौक, विजयनगर रोड़ प्राईवेट बसस्टेण्ड एवं सुभाष उद्यान परिसर में मेला का पूरा आनन्द लेने के लिए ग्रामीण एवं शहरी महिलाएं अपनी सहलियों तथा बच्चों के संग रैलों एवं टोलियां के रूप में लगातार पूरे दिनभर पहंचती रही। रंगबिरंगी वेशभूषा में सजधज़ आयी इन मेलार्थी महिलाओं ने आवश्यक वस्तुओं एवं बच्चों हेतु खिलानों की खरीद-फरोख्त की तथा हंसते-मुस्कराते चाट-पकोड़ी व अन्य खाने-पीने की वस्तुओं का सेवन किया एवं हंसते-मुस्कराते मेला में लगाये गए झूले व चकरी का भरपूर आनन्द लिया। वहीं प्रशासन की ओर से महिला मेला के मौके पर सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किये। नगर सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य व मेला संयोजक रामचन्द्र टेलर मय पार्षदों की टीम सहित तथा नगरपरिषद आयुक्त आशुतोष गुप्ता, मेला मजिस्ट्रेट भंवरलाल कासोटिया, मेला अधिकारी प्रकाश सेठी, सहायक मेला अधिकारी जाहिद हुसैन, शहर के सी0आई0 भगवतसिंह राठौड द्वारा़ अपनी विभागीय टीम के साथ मेला मं संबंधित व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन में सक्रिय भूमिका अदा कीगई। एसडीएम इन्द्रजीत सिंह स्थिति पर पूरी नज़र रखे हुए थे। इसके साथ ही स्काउट गाईडस ने भी व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

जवाजा में बहुउद्देशीय 28 सितम्बर को

ब्यावर। शुक्रवार 28 सितम्बर को पंचायत समिति मुख्यालय जवाजा पर बहुउद्देशीय शिविर आयेजित किया जाएगा। एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ समय पर शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों द्वारा किये जाने वाले प्रार्थनापत्रा / प्रकरणों के वर्णित समस्याओं का निस्तारण करने की हिदायत दी है।

कैरोसीन कैश-सब्सिडी पायलट योजना के तहत आवंटित बैंक में जीरो बेलेन्स से खुलेगा खाता

ब्यावर। अजमेर जिले में शुरू की जाने वाली कैरोसीन कैश-सब्सिडी पायलट योजना को दृष्टि रखते हुए ब्यावर उपखण्ड में एसडीओ ब्यावर को नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हेैं तथा बैंक ऑफ बड़ौदा को योजना का लीड बैंक बनाया गया है। नोडल अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह के अनुसार पायलट योजना को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रा में बैंक तय कर दिये गए हैं ,जहां के संबंधित पात्रा उपभोक्ता का जीरो-बेलेन्स पर खाता खोला जाएगा। पहले से जिन उपभोक्ताओं के राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता है तो उन्हें नया खाता नहीं खुलवाना है तथा खाता संख्या का विवरण संबंधित उचितमूल्य दुकानदार को देना है। संबंधित उचितमूल्य दुकानदारों को बैंक की ओर से खाता प्रपत्रा दिए जा रहे हैं, जिन्हें पूरा करके उपखण्ड कार्यालय ब्यावर में जमा करवाया जाना है। एसडीओ के अनुसार पायलट योजना की दृष्टि से ब्यावर शहर के वार्ड नं0 1 से 8 हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा , वार्ड नं0 9 से 14 हेतु पीएनबी, वार्ड नं0 15 से 20 हेतु एसबीआई, वार्ड नं0 21 से 26 हेतु एसबीबीजे, वार्ड नं0 27 से 32 हेतु यूको बैंक, वार्ड नं0 33 से 36 हेतु ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स, वार्ड नं0 37 से 41 हेतु कैनरा बैंक तथा वार्ड नं0 42 से 45 हेतु सिण्डीकेट बैंक में कैरोसीन अनुदान देय हेतु लाभार्थी उपभोक्ताओं के बचत खाते खेाले जाएंगे। नोडल अधिकारी इन्द्रजीतसिंह ने बताया कि इसीतरह ग्रामीण क्षेत्रा के उपभोक्ताओं के खाते खुलवाने हेतु पंचायतवार बैंक नियत किये गए हैं। नोडल अधिकारी के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्रा जवाजा, नाईकलां व देवाता हेतु बैंक ऑफ बडौदा जवाजा में, दुर्गावास व जालिया प्रथम हेतु बीआरजीबी ब्यावर में, ग्रामपंचायत बडाखेड़ा, बामनहेड़ा, आसन व बनजारी क्षेत्रा हेतु बैंकआफ बडौदा बडाखेड़ा में, ग्रामपंचायत कोटड़ा, काबरा व किशनपुरा क्षेत्रा हेतु बैंक आफ बडौदा कोटड़ा में, टाटगढ़ व बराखन पंचायत क्षेत्रा हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा टॉडगढ मे, ग्रामपंचायत सरवीना हेतु आईसीआईसीआई बैंक ब्यावर में, देलवाडा पंचायत क्षेत्रा हेतु ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स ब्यावर में, ग्रामपंचायत गोहाना हेतु कैनरा बैंक में, ग्राम पंचायत सुहावा हेतु पीएनबी ब्यावर में, सरमालिया व रूपनगर पंचायत क्षेत्रा हेतु एसबीबीजे ब्यावर में, नून्द्रीमेन्द्रातान पंचायत क्षेत्रा हेतु सिण्डीकेट बैंक में, नरबदखेड़ा व नून्द्री मालदेव पंचायत क्षेत्रा हेतु एसबीआई ( सायंकालीन )में, मालपुरा व बलाड पंचायत क्षेत्रा हेतु यूको बैंक ब्यावर में, राजियावास, सुरड़िया व अतीतमण्ड पंचायत क्षेत्रा हेतु यूको बैंक राजियावास में तथा ग्राम पंचायत सूरजपुरा, बड़कोचरा, रावतमाल, तारागढ़ व लोटियाना क्षेत्रा हेतु बीआरजीबी जवाजा में उपभोक्ताओं के कैरोसीन कैश-सब्सिडी हेतु बेक खाते खोले जाएंगे।

नवोदय परीक्षा हेतु एक अक्टूबर तक जमा हेंगे फार्म
ब्यावर। जवाजा बीईईओ के अधीनस्थ क्षेत्रा से जिन विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेत फार्म भरा है, उनके नवोदय परीक्षा फार्म आगामी एक अक्टूबर तक बीईईओ कार्यालय जवाजा में जमा किये जाएंगे। यह जानकारी बीईईओ पी0सी0 वर्मा ने दी।

तहसील कार्यालय ब्यावर में बीएलओ प्रशिक्षण शुरू ब्यावर

एक अक्टूबर से शुरू होने जा रहे ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर यहां तहसील कार्यालय ब्यावर परिसर में विधानसभायी मतदाता सूची क भाग संख्या एक से 62 तक के बीएलओ व पदाधिभिहित अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित हुआ। जिसमें तीन बीएलओ अनुपस्थित रहे जिसे प्रशासन द्वारा लिया गया। एसडीएम इन्द्रजीतसिंह ने बताया कि बुधवार को हुए बीएल प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ नं0 14 श्रीमती स्नेलता शर्मा अध्यापिका (राज0बा0उ0प्रा0वि0 नून्द्रीमेन्द्रातान), बीएलओ नं0 15 रामचन्द्र घायल (रा0प्रा0वि0 नून्द्रीमेन्द्रातान )तथा बीएलओ नं0 28 श्रीमती ममता शर्मा (रा0उ0प्रा0वि0 गढ़ी थेारियान )को कारण बताओ नॉटिस ज़ारी किया गया है तथा उन्हें प्रशिक्षण में भिजवाने हेतु पाबंद नहीं करनेवालेे प्रधानाध्यापकों को भी कारण बताओ नॉटिस ज़ारी किया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) के अनुसार गुरूवार 27 सितम्बर को मतदातासूची के भाग संख्या 63 से 125 हेतु तथा 28 सितम्बर को भागसंख्या 126 से169 तक के बीएलओ हेतु तहसील कार्यालय ब्यावर में प्रशिक्षण रखा गया है।

जवाजा में 29 को बीएलओ प्रशिक्षण

एसडीओ इन्द्रजीतसिंह ने बताया कि इसी तरह संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के मध्यनजर जवाजा पंचायत समिति सभाभवन में मतदाता सूची के भाग संख्या 170 से 248 तक के लिए लगे हुए बीएलओ को प्रशिक्षण व सामग्री संबंधी कार्यवाही 29 सितम्बर को प्रातः साढे 11 बजे सम्पन्न की जाएगी।

बच्चादानी सर्जिकल कैम्प हेतु रजिस्ट्रेशन 29 की 12 बजे तक ब्यावर

एकेएच में 30 सितम्बर रविवार को होने वाले बच्चादानी सर्जिकल कैम्प हेतु संबंधित लाभार्थी मरीजों का रजिस्ट्रेशन डॉ0 माया गुरनानी व0वि0 गायनिक / डॉ0 उर्मिला डागा क0वि0 गायनिक / डॉ0 दिलीप चौधरी क0वि0 शल्य / डॉ0 सी0एल0भाटी एवं सर्जिकल ओपीडी में उपस्थित चिकित्साधिकारी द्वारा कमरा नं0 15 में किया जाएगा। पीएमओ एवं शिविर प्रभारी डॉ0 माया गुरनानी के अनुसार रविवार को एकेएच में लॉयन्स क्लब ब्यावर एवं एमआरएस एकेएच द्वारा होने वाले उक्त कैम्प हेतु 29 सितम्बर की दोपहर 12 बजे बाद किसी मरीज का रजिस्ट्रेशन / भर्ती नहीं की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि कैम्प की सफलता हेतु संबंधित चिकित्सा दल गठन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करली गई हैं।

error: Content is protected !!