चेटीचण्ड पखवाडा की तैयारी बैठक कल

jhulelalअजमेर 04 फरवरी। पुज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचण्ड पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु एक बैठक कल 05ः30 फरवरी को सांय 05 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स, अजमेर में आयोजित की जायेगी। पखवाड़ा 17 से 31 मार्च 2017 तक आयोजित किया जायेगा।

कवंल प्रकाश किशनानी,
मो. 9829070059

error: Content is protected !!